गाजीपुर: जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इसके तहत कई मुहिम चलाई जा रही हैं. प्रशासन ने अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए शस्त्र धारकों से कार्टेज्स की खरीद का ब्यौरा मांगा है. साथ ही लाइसेंसी हथियार के इस्तेमाल की भी जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी.
जिला प्रशासन शस्त्रों की दुकानों पर भी नजर बनाए हुए है. देसी तमंचे के कारतूस इन्हीं दुकानों से खरीदे जाते हैं. इसे देखते हुए शस्त्रों की दुकानों पर क्रय-विक्रय के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि शस्त्रों की रजिस्टर्ड दुकानों को भी कार्टेज्स की बिक्री की जानकारी देनी होगी. अगर उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.