ETV Bharat / state

उत्तराखंड से चला 'गंगा एक्सपीडिशन नौका दल' पहुंचा गाजीपुर - गंगा की स्वच्छता और निर्मलता

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उत्तराखंड के देव प्रयाग से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल शनिवार को गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पहुंचा. इस दल में शामिल सदस्य लोगों को गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पुनरोद्धार के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

उत्तराखंड से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल पहुंचा गाजीपुर.
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 9:55 AM IST

गाजीपुर: उत्तराखंड के देव प्रयाग से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल शनिवार को गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पहुंचा, जहां डीएम और एसपी ने नौका दल के सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान घाट पर गंगा की आरती भी की गई. देव प्रयाग से निकला यह नौका दल गंगा सागर तक की यात्रा करेगा.

उत्तराखंड से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल पहुंचा गाजीपुर.

18 सदस्यों का दल कर रहा गंगा यात्रा
एक्सपीडिशन दल में विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्य हैं, जो लोगों को गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पुनरोद्धार के प्रति जागरूक कर रहे हैं, क्योंकि यह दल 'नमामि गंगे मिशन' के तहत गंगा में यात्रा पर निकला है. ये दल जगह-जगह रुक-रुक कर लोगों को गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए लगातार जागरूक कर रहा है.

जल्द ही पूरी तरह से निर्मल होंगी गंगा
दल के विंग कमांडर का दावा है कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर आम लोगों में लगातार जागरूकता आ रही है. दल के सदस्यों को उम्मीद है कि जल्द ही गंगा पूरी तरह निर्मल और स्वच्छ होंगी. यह नौका दल 27 अक्टूबर को गाजीपुर से बक्सर के लिए रवाना होगा.

गाजीपुर: उत्तराखंड के देव प्रयाग से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल शनिवार को गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पहुंचा, जहां डीएम और एसपी ने नौका दल के सदस्यों का स्वागत किया. इस दौरान घाट पर गंगा की आरती भी की गई. देव प्रयाग से निकला यह नौका दल गंगा सागर तक की यात्रा करेगा.

उत्तराखंड से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल पहुंचा गाजीपुर.

18 सदस्यों का दल कर रहा गंगा यात्रा
एक्सपीडिशन दल में विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में 18 सदस्य हैं, जो लोगों को गंगा संरक्षण, स्वच्छता और पुनरोद्धार के प्रति जागरूक कर रहे हैं, क्योंकि यह दल 'नमामि गंगे मिशन' के तहत गंगा में यात्रा पर निकला है. ये दल जगह-जगह रुक-रुक कर लोगों को गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए लगातार जागरूक कर रहा है.

जल्द ही पूरी तरह से निर्मल होंगी गंगा
दल के विंग कमांडर का दावा है कि गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को लेकर आम लोगों में लगातार जागरूकता आ रही है. दल के सदस्यों को उम्मीद है कि जल्द ही गंगा पूरी तरह निर्मल और स्वच्छ होंगी. यह नौका दल 27 अक्टूबर को गाजीपुर से बक्सर के लिए रवाना होगा.

Intro:उत्तराखंड से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल पहुँचा गाजीपुर, हुआ जोरदार स्वागत

गाजीपुर । खबर गाजीपुर से है। जहां आज गंगा एक्सपीडिशन दल का जोरदार स्वागत किया गया। उत्तराखंड के देव प्रयाग से चला गंगा एक्सपीडिशन नौका दल आज गाजीपुर के कलेक्टर घाट पर पहुंचा। जहां डीएम और एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे लोगों ने नौका दल के सदस्यों का स्वागत और सम्मान किया।इस दौरान घाट पर गंगा आरती भी की गई। देव प्रयाग से निकला नौका दल गंगा सागर तक की यात्रा करेगा।




Body:एक्सपीडिशन दल में विंग कमांडर परमवीर सिंह के नेतृत्व में अठारह सदस्य है। जो लोगो को गंगा संरक्षण,स्वच्छता और पुनरोद्धार के प्रति जागरुक कर रहे है। नामि गंगा मइशन के तहत गंगा में यात्रा कर रहा ये दल जगह जगह रुक कर लोगों को गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए लगातार जागरुक कर रहा है।


Conclusion:दल के विंग कमांडर का दावा है कि गंगा की स्वच्छता और निर्मला को लेकर आम लोगो में लगातार जागरुकता आ रही है।दल के सदस्यों को उम्मीद है कि जल्द ही गंगा पूरी तरह निर्मल और स्वच्छ होंगीं। नौका दल 27 अक्टूर को गाजीपुर से बक्सर के लिए रवाना होगा।

बाइट- परमवीर सिंह ( विंग कमांडर ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590969



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.