ETV Bharat / state

गाजीपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस भी गया है. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली से मौत.
आकाशीय बिजली से मौत.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 2:08 AM IST

गाजीपुर: जिले के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सैदपुर, सादात और शादियाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी समेत 4 की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

गाजीपुर के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. बिजली निजापुर और खांवपुर चितौरा में गिरी. निजामपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 17 वर्षीय मनीषा यादव की मौत हो गई. वह अपने घर की छत पर सूखे कपड़े उतारने गई थी, तभी बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सैदपुर पीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना सैदपुर के खांवपुर के पास चितौरा गांव की है, जहां वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन के किनारे भैंस चरा रहे भैरव सिंह (48) पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भैरव सिंह की पत्नी मंशू यादव का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक भैंस पालकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था.

चितौरा गांव में ही मोबाइल फोन से बात कर रहे युवक पर बिजली गिरी. दरअसल, 30 वर्षीय जयप्रकाश प्रजापति आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट सुनकर फोन स्विच ऑफ करने की बजाय फोन पर बात कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया.

वहीं सादात के मौधियां में भी आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत हो गई. युवक आजाद राजभर (17) घर के बाहर था. तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं शादियाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय गुलाबी देवी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती

गाजीपुर: जिले के विभिन्न इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. सैदपुर, सादात और शादियाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोरी समेत 4 की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

गाजीपुर के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. बिजली निजापुर और खांवपुर चितौरा में गिरी. निजामपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 17 वर्षीय मनीषा यादव की मौत हो गई. वह अपने घर की छत पर सूखे कपड़े उतारने गई थी, तभी बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सैदपुर पीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना सैदपुर के खांवपुर के पास चितौरा गांव की है, जहां वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन के किनारे भैंस चरा रहे भैरव सिंह (48) पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भैरव सिंह की पत्नी मंशू यादव का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक भैंस पालकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था.

चितौरा गांव में ही मोबाइल फोन से बात कर रहे युवक पर बिजली गिरी. दरअसल, 30 वर्षीय जयप्रकाश प्रजापति आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट सुनकर फोन स्विच ऑफ करने की बजाय फोन पर बात कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया.

वहीं सादात के मौधियां में भी आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत हो गई. युवक आजाद राजभर (17) घर के बाहर था. तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं शादियाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय गुलाबी देवी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.