ETV Bharat / state

Ghazipur में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत, पेट्रोल पंप के पास कैसे लगी गोली पुलिस पता नहीं कर पाई - UP Police

बासूचक के पूर्व प्रधान अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर रुके थे. वहां से जैसे ही आगे बढ़ें उनको गोली लग गई. गोली किधर से आई, किसने मारी अभी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है.

गाजीपुर में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत.
गाजीपुर में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत.
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:14 PM IST

गाजीपुर में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत की घटना के बारे में बताते एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी.

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बासूचक के पूर्व प्रधान मनोज सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. घटना सदर कोतवाली के आरके बीके पेट्रोल पंप के पास हुई. गोली कैसे लगी या किसने मारी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है. घटना के समय पूर्व प्रधान गांव से सेवराई तहसील इलाके में निमंत्रण में जा रहे थे. एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास गोली लगने से पूर्व प्रधान मनोज सिंह की मौत हो गई. पूर्व प्रधान सैदपुर थाना इलाके के बासूचक गांव से सेवराई तहसील इलाके में निमंत्रण करने जा रहे थे. पूर्व प्रधान मनोज सिंह के साथ उनका एक बेटा भी था. पूर्व प्रधान के अन्य साथी दो और गाड़ियों में सवार थे. सदर कोतवाली इलाके के आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे. उसके बाद वहां से कुछ ही दूर आगे बढ़ने के बाद पूर्व प्रधान मनोज सिंह को गोली लग गई.

गोली लगते ही आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सिंह अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उन्हें गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी, कोतवाल फोर्स के साथ पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए.

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मनोज सिंह की गोली लगने से मौत हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान मनोज सिंह जिस वाहन से जा रहे थे, उस वाहन से असलहा गायब है और ड्राइवर फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः BHU के जीव विज्ञान विभाग में लगी आग, 10 मिनट पहले ही वहां से निकले थे शिक्षक और छात्र

गाजीपुर में पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत की घटना के बारे में बताते एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी.

गाजीपुरः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बासूचक के पूर्व प्रधान मनोज सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. घटना सदर कोतवाली के आरके बीके पेट्रोल पंप के पास हुई. गोली कैसे लगी या किसने मारी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं हो सकी है. घटना के समय पूर्व प्रधान गांव से सेवराई तहसील इलाके में निमंत्रण में जा रहे थे. एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से पूर्व प्रधान की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी.

गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास गोली लगने से पूर्व प्रधान मनोज सिंह की मौत हो गई. पूर्व प्रधान सैदपुर थाना इलाके के बासूचक गांव से सेवराई तहसील इलाके में निमंत्रण करने जा रहे थे. पूर्व प्रधान मनोज सिंह के साथ उनका एक बेटा भी था. पूर्व प्रधान के अन्य साथी दो और गाड़ियों में सवार थे. सदर कोतवाली इलाके के आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल भरवाने के लिए रुके थे. उसके बाद वहां से कुछ ही दूर आगे बढ़ने के बाद पूर्व प्रधान मनोज सिंह को गोली लग गई.

गोली लगते ही आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सिंह अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उन्हें गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी, कोतवाल फोर्स के साथ पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए.

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मनोज सिंह की गोली लगने से मौत हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान मनोज सिंह जिस वाहन से जा रहे थे, उस वाहन से असलहा गायब है और ड्राइवर फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः BHU के जीव विज्ञान विभाग में लगी आग, 10 मिनट पहले ही वहां से निकले थे शिक्षक और छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.