गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में गाजीपुर के कासिमाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि 14 मई को कासिमाबाद जाते समय परजीपाह गांव के समीप दिन में तकरीबन 12 बजे उनके मोबाइल पर किसी ने फोन किया था. फोन उठाने पर अपशब्द कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.
इसके पूर्व भी उन्हें और उनके पुत्र को धमकी मिल चुकी है. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री थे, जिन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 4 विधायक वर्तमान में विधानसभा में मौजूद हैं.
इस भी पढे़ं:-अयोध्या सड़क हादसा: 21 प्रवासी श्रमिक घायल, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान