ETV Bharat / state

गाजीपुर: महिलाओं तक पहुंचेगी तत्काल मदद, पांच महिला पीआरवी को हरी झंडी - women prvs van in ghazipur

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में महिलाओं तक तत्काल मदद पहुंचाने के लिए महिला कॉन्स्टेबलों से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है. पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान एसपी अरविंद चर्तुवेदी ने हरी झंडी दिखा कर पीआरवी को रवाना किया.

ETV BHarat
महिला पीआरवी को दिखाई हरी झंडी.
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 6:01 AM IST

गाजीपुर: जिले में पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है. महिलाओं की सुरक्षा और तत्काल मदद के उद्देश्य से पांच पीआरवी सेवाएं दी जा रही हैं. पीआरवी में 24 घंटे महिला आरक्षी मौजूद रहेंगी.

महिला पीआरवी को दिखाई हरी झंडी.

महिला कॉन्स्टेबल से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत

  • जिले में महिला कॉन्स्टेबलों से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है.
  • जिले की पांच तहसीलों में ये पीवीआर मौजूद रहेंगी.
  • किसी भी वक्त महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए उनके पास पीआरवी पहुंचेंगी.
  • पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान एसपी अरविंद चर्तुवेदी ने हरी झंडी दिखा कर पीआरवी को रवाना किया.
  • पीआरवी में दस महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है.
  • पीआरवी में मौजूद सभी महिला आरक्षियों को ट्रेंड किया गया है.

जिले में महिला पीआरवी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यूपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिुए हर वक्त तत्पर है. जिले में महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए महिला आरक्षियों से लैस पीआरवी तैनात की जा रही है. अगर महिलाएं 112 नंबर पर कॉल करती हैं, तो नजदीकी पीआरवी महिला तक तत्काल पहुंचेगी. ताकि उसे सुरक्षा और मदद मिल सके.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी

गाजीपुर: जिले में पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है. महिलाओं की सुरक्षा और तत्काल मदद के उद्देश्य से पांच पीआरवी सेवाएं दी जा रही हैं. पीआरवी में 24 घंटे महिला आरक्षी मौजूद रहेंगी.

महिला पीआरवी को दिखाई हरी झंडी.

महिला कॉन्स्टेबल से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत

  • जिले में महिला कॉन्स्टेबलों से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है.
  • जिले की पांच तहसीलों में ये पीवीआर मौजूद रहेंगी.
  • किसी भी वक्त महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए उनके पास पीआरवी पहुंचेंगी.
  • पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान एसपी अरविंद चर्तुवेदी ने हरी झंडी दिखा कर पीआरवी को रवाना किया.
  • पीआरवी में दस महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है.
  • पीआरवी में मौजूद सभी महिला आरक्षियों को ट्रेंड किया गया है.

जिले में महिला पीआरवी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यूपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिुए हर वक्त तत्पर है. जिले में महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए महिला आरक्षियों से लैस पीआरवी तैनात की जा रही है. अगर महिलाएं 112 नंबर पर कॉल करती हैं, तो नजदीकी पीआरवी महिला तक तत्काल पहुंचेगी. ताकि उसे सुरक्षा और मदद मिल सके.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी

Intro:गाजीपुर : महिलाओं तक पहुंचेगी तत्काल मदद, एसपी ने दिखाई पांच महिला पीआरवी को हरी झंडी

गाजीपुर। खबर गाजीपुर से है। जहां पुलिस लाइन से आज महिला कांस्टेबिलों से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई। महिलाओं की सुरक्षा और तत्काल मदद के उद्देश्य से जिले में पांच पीआरवी सेवायें देंगी। जिसमें 24 घंटे महिला आरक्षी मौजूद रहेंगी। जिले की पांच तहसीलों में ये पीवीआर मौजूद रहेंगीं। वहीं किसी भी वक्त महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए उनके पास पहुंचेंगीं।

Body:पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान एसपी अरविंद चर्तुवेदी ने हरी झंडी दिखा कर वीमेन्स पीआरवी को रवाना किया। बता दें कि इन पीआरवी में दस महिला आरक्षीयों की तैनाती की गई है। जिन्हें ट्रेंड भी किया गया है। बतादें की प्रत्येक गाड़ी में दो महिला आरक्षण मौजूद रहेंगी।

Conclusion:इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि गाजीपुर में महिला पीआरवी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। यूपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिुए हर वक्त तत्पर है। जिले में महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए महिला आरक्षियों से लैस पीवीआर तैनात की जा रही है। यदि महिलाएं 112 नंबर पर कॉल करती है तो नजदीकी पीआरवी महिला तक तत्काल पहुँचेगी। ताकि उसे सुरक्षा और मदद मिल सकेगी।

बाइट- डॉ अरविंद चतुर्वेदी ( एसपी , गाजीपुर ), विजुअल

उज्जवल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.