गाजीपुर: जिले में पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है. महिलाओं की सुरक्षा और तत्काल मदद के उद्देश्य से पांच पीआरवी सेवाएं दी जा रही हैं. पीआरवी में 24 घंटे महिला आरक्षी मौजूद रहेंगी.
महिला कॉन्स्टेबल से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत
- जिले में महिला कॉन्स्टेबलों से लैस पांच पीआरवी की शुरुआत की गई है.
- जिले की पांच तहसीलों में ये पीवीआर मौजूद रहेंगी.
- किसी भी वक्त महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए उनके पास पीआरवी पहुंचेंगी.
- पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम के दौरान एसपी अरविंद चर्तुवेदी ने हरी झंडी दिखा कर पीआरवी को रवाना किया.
- पीआरवी में दस महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है.
- पीआरवी में मौजूद सभी महिला आरक्षियों को ट्रेंड किया गया है.
जिले में महिला पीआरवी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. यूपी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिुए हर वक्त तत्पर है. जिले में महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए महिला आरक्षियों से लैस पीआरवी तैनात की जा रही है. अगर महिलाएं 112 नंबर पर कॉल करती हैं, तो नजदीकी पीआरवी महिला तक तत्काल पहुंचेगी. ताकि उसे सुरक्षा और मदद मिल सके.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी