गाजीपुर: भांवरकोल विकास खंड में नामांकन स्थल पर प्रत्याशी से मारपीट के मामले में विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. आनंद राय और उनके समर्थकों पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय उर्फ लूटूर राय को पीटने का आरोप है. ये घटना तब हुई जब शारदानंद राय अपनी पत्नी के साथ बीडीसी (क्षेत्र पंचायत) सदस्य पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदा नंद राय पर हमला
भांवरकोल ब्लॉक में 18 अप्रैल को पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदा नंद राय उर्फ लुटूर राय व उनकी पत्नी रतन राय पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीडीसी का नामांकन करने पहुंचे थे. इस दौरान मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय के भतीजे आनंद राय उर्फ मुन्ना राय सहित कई समर्थकों ने नामांकन स्थल पर शारदा नंद राय और रतन राय का नामांकन पर्चा फाड़ दिया, जिसके बाद आनंद राय समेत 15 अज्ञात पर भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें-एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने दी थी तहरीर
पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदा नंद राय एवं उनकी पत्नी ने आनंद राय समेत 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने आनंद राय और उनके साथियों पर मारपीट और नामांकन पर्चा फाड़ने का आरोप लगाया था. हालांकि देर शाम तक उन्होंने सभी कागजात पूरे कर दोबारा नामांकन पूर्ण कर लिया था. शारदा नंद राय ने बताया कि लगातार दो बार (साल 2010-15) तक वो स्वयं और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख रही हैं. इस बार दोनों पति पत्नी बीडीसी पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे. तभी उन पर अचानक से हमला हुआ. उस वक्त ब्लॉक परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. उन्होंने अपनी आंखों से इस पूरे प्रकरण को देखा है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 73 फीसदी मतदान, कई जगहों पर बवाल
बताते चलें कि ब्लॉक प्रमुख की इस सीट पर अंसारी बंधुओं का हमेशा से दबदबा रहा है, लेकिन इस बार विधायक अलका राय के परिजन इस सीट पर अपना कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं
एसपी ग्रामीण ने कार्रवाई की कही बात
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित पक्ष से उन्हें तहरीर मिल गई है. तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. मामले में भांवरकोल थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है.