गाजीपुरः बाढ़ की मार ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. खाने को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा दिया गया पांच किलो आटा, चावल और आलू आखिर कितने दिन चलेगा. मजबूरन बाढ़ प्रभावित लोगों को पानी में डूबी लकड़ियों को काटकर बेचना पड़ रहा है.
लकड़ी बेचने को मजबूर किसान
बाढ़ प्रभावित लोग कंधे पर लकड़ी के डंडे के सहारे कांवर नुमा ढांचे पर दोनों तरफ लकड़ियां लादकर बाजारों का रुख कर रहे हैं, ताकि चार पैसे मिले और शाम को घर में चूल्हा जल सके. लकड़ी बेचने जा रहे भावेश ने बताया यह लकड़ी हम बेचने के लिए ले जा रहे हैं, बेचकर खाना खाएंगे. सारी खेती डूब गई है. मिर्च और टमाटर की खेती डूबकर बर्बाद हो गई है.
सारी फसलें डूब गईं
आपको बता दें कि मोहम्मदाबाद के भावर कोल इलाके में सब्जियों की खेती ज्यादा होती हैं, जिसमें मिर्च, टमाटर, नेनुआ, भिंडी, जैसी सब्जियों को भारी मात्रा में उगाया जाता है, लेकिन बाढ़ के कहर ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है. कंधे पर लकड़ी का बोझ लादे जा रहे रामकरण बताते हैं कि लकड़ी बेचने के लिए ले जा रहे हैं, तभी तो भोजन मिलेगा. सारी फसल अब डूब चुकी है खाएंगे क्या ?
पढ़ेंः-गाजीपुर: बारिश के तांडव ने ली 5 लोगों की जान
प्रशासन नहीं कर रहा मदद
कन्हैया बताते हैं कि हम लोग खेती बाड़ी करते हैं, लेकिन सब कुछ डूबकर बर्बाद हो गया है. फसलों के बर्बाद होने के बाद हम मजदूरी भी कर लेते हैं. रास्ते में थोड़ा आगे बढ़े ही थे की हमारी मुलाकात जुनता देवी से हुई. रोकर अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा कि 'दाना-पानी बिना मर जाईब जा'. जिला प्रशासन से उन लोगों को सुविधा मिली इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ नहीं मिला. रात दिन लड़के खेत में फसल बचाने में लगे हुए हैं.
कितना दिन चलेगा सरकार का पांच किलो आटा
बात भी सच है बाढ़ से हुई बर्बादी का मुआवजा बड़े अधिकारी कब देंगे. यह तो पता नहीं, लेकिन भूख तो हर दिन लगती है. वहीं पांच किलो आटा चावल कितने दिन चलेगा. दिन ढलते देर नहीं लगती है. साहब बाढ़ के दुर्गम हालातों के बीच बाढ़ प्रभावित लोग चुनौतीपूर्ण जिंदगी जीने को मजबूर हैं. हर दिन रोटी कमाने की जंग होती है.
अभी गंगा का जलस्तर घट रहा है, जो लोग पानी के बीच घिरे थे, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. एसडीएम, पशु चिकित्सा एवं पंचायती राज विभाग को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही गई है.
-के. बालाजी, डीएम, गाजीपुर