गाजीपुर: जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां लंबी बीमारी से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें किसान ने पिछले चुनाव में बीजेपी को वोट देने की बात बताई और परिजनों की जिम्मेदारी पीएम मोदी पर सौंपी.
मृतक किसान का नाम राम अवतार राजभर बताया जा रहा है. वह 43 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. परिजनों ने बताया कि वह (राम अवतार) लगभग 12 साल से बीमार थे. उनका शव घर से तकरीबन 300 मीटर दूर ट्यूबवेल के पास पेड़ से लटकता मिला. परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखा सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है.
सुसाइड नोट में किसान राम अवतार ने पीएम मोदी, सीएम योगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के साथ गाजीपुर के डीएम को संबोधित किया था. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट समेत पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गाजीपुर: पत्नी ने किया शहीद अश्निनी कुमार की शहादत को सलाम