गाजीपुरः बाइक लूट की घटना के बाद पुलिस टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मरदह क्षेत्र के बरही इलाके में संदिग्ध बाइक सवार आते दिखाई पड़े. पुलिस टीम ने बाइक रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाश फायर करते हुए भाग निकले. बदमाशों की फायरिंग से मौके पर मौजूद एक कांस्टेबल घायल हो गया. सिपाही के हाथ में गोली लगी है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
- गुरुवार रात में दुल्लापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से बाइक लूट की घटना हुई.
- सूचना प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा सघन चेकिंग शुरू कर दी गई.
- मटेहु चौकी पर तैनात इंस्पेक्टर ने शक के आधार पर मऊ से आती गाड़ी को रोकने का प्रयास किया.
- दोबारा महार धाम मोड़ के पास भाग रहे बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया.
- सिपाही के सामने आने पर बदमाशों ने गोली मार दी जिससे सिपाही घायल हो गया.
इसे भी पढे़ं-वाह रे अधिकारी! जिंदा व्यक्ति को मृत दिखा बंद कर दी पेंशन
भाग रहे बदमाशों को कई जगह रोकने का प्रयास किया गया. सिपाही के सामने आने पर बदमाशों ने फायर कर दिया जिससे सिपाही के हाथ में गोली लग गई है. बदमाशों के बारे में जानकारी मिल गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक