ETV Bharat / state

शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानिए क्या है मामला - यूपी ताजा न्यूज

गाजीपुर में शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की सवा करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दी. यह कार्यवाही जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क
1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 8:26 PM IST

गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर स्थित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक करोड़ 15 लाख की 0.2020 हेक्टेयर भूमि को जिला प्रशासन ने बुधवार को कुर्क कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है. शिक्षा माफिया कुशवाहा गैंग की अब तक 25 करोड़ 21 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

मामला 2016 के मुकदमे से जुड़ा हुआ है जिसमें महेंद्र कुशवाहा के भाई के बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में आयोजित एक परीक्षा में एसटीएफ द्वारा सामूहिक नकल करने का मामला पकड़ा गया था. इसमें एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया था. उसके बाद जिलाधिकारी ने मुकदमे के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. इसके तहत गाजीपुर के नंदगंज थाना अंतर्गत फतेहउल्लाह पुर ग्राम सभा महेंद्र कुशवाहा की चल संपत्ति बुद्धवार को जिला प्रशासन ने मुनादी कराकर कुर्क कर दी. जमीन की अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:गाजीपुर के व्यापारी से 8 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जानें क्या है मामला

महेंद्र कुशवाहा पर सबसे पहले छावनी लाइन स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी. उसके बाद कुशवाहा के भाइयों की परती भूमि और महेंद्र कुशवाहा के नाम से फतेहुल्लहपुर ग्राम सभा में निर्मित एक विद्यालय जिसकी कीमत भी करीब 5 करोड़ से ऊपर थी. उसे कुर्क किया गया था. बुद्धवार को फिर कुर्की की कार्रवाई की गई है. महेंद्र कुशवाहा के नकल के इतिहास के बारे में बात करें तो इनके विद्यालय में पॉलिटेक्निक की परीक्षा के दौरान भी एक ही कक्ष के कई छात्र प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में शुमार हो गए थे. इसके बाद ही यह प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के राडार पर आ गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर स्थित शिक्षा माफिया महेंद्र कुशवाहा की एक करोड़ 15 लाख की 0.2020 हेक्टेयर भूमि को जिला प्रशासन ने बुधवार को कुर्क कर लिया. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है. शिक्षा माफिया कुशवाहा गैंग की अब तक 25 करोड़ 21 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

मामला 2016 के मुकदमे से जुड़ा हुआ है जिसमें महेंद्र कुशवाहा के भाई के बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में आयोजित एक परीक्षा में एसटीएफ द्वारा सामूहिक नकल करने का मामला पकड़ा गया था. इसमें एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया था. उसके बाद जिलाधिकारी ने मुकदमे के आधार पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की. इसके तहत गाजीपुर के नंदगंज थाना अंतर्गत फतेहउल्लाह पुर ग्राम सभा महेंद्र कुशवाहा की चल संपत्ति बुद्धवार को जिला प्रशासन ने मुनादी कराकर कुर्क कर दी. जमीन की अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:गाजीपुर के व्यापारी से 8 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जानें क्या है मामला

महेंद्र कुशवाहा पर सबसे पहले छावनी लाइन स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी. उसके बाद कुशवाहा के भाइयों की परती भूमि और महेंद्र कुशवाहा के नाम से फतेहुल्लहपुर ग्राम सभा में निर्मित एक विद्यालय जिसकी कीमत भी करीब 5 करोड़ से ऊपर थी. उसे कुर्क किया गया था. बुद्धवार को फिर कुर्की की कार्रवाई की गई है. महेंद्र कुशवाहा के नकल के इतिहास के बारे में बात करें तो इनके विद्यालय में पॉलिटेक्निक की परीक्षा के दौरान भी एक ही कक्ष के कई छात्र प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में शुमार हो गए थे. इसके बाद ही यह प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के राडार पर आ गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.