गाजीपुरः डीएम मंगला प्रसाद सिंह के साथ एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार की रात नौ बजे पॉजिटिव आई है. जिसके बाद डीएम को होम आइसोलेट किया गया है. डीएम डॉक्टरों की निगरानी में हैं. ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर फौरन ट्रीटमेंट मिल सके.
कोरोना पॉजिटिव DM
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. पिछले महीने की बात करें जो संक्रमित मरीजों के कम होने की रफ्तर 10 के आसपास थी. अब ये सख्या दो पर आकर रूक गयी है. देर शाम करीब नौ बजे डीएम मंगला प्रसाद सिंह और भरौली कला निवासी एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है.
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 5, 233 पहुंच गयी है. वहीं 1,197 मरीजों की कोरोना जांच की गयी. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 90 पहुंच गयी है, जबकि अबतक 5,109 मरीज ठीक हो चुके हैं.