गाजीपुर: शनिवार को जिले के जमानियां तहसील में आपदा प्रबंधन से जुड़ी घटनाओं से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाइज की गई. जिसमें जनपद के सभी विभागों ने एक्सरसाइज में प्रतिभाग किया. एक्सरसाइज में स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, पुलिस विभाग, कमांडेंट, एनसीसी, अग्नि शमन और जिला बेसिक शिक्षा विभाग शामिल थे. वहीं एक्सरसाइज के दौरान बाढ़ से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी भी दी गई
आपदा प्रबंधन पर आयोजित की गई मॉक एक्सरसाइज-
- जिले की जमानियां तहसील का मामला
- बलुआ घाट पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी आपदाओं से निपटने के लिए मॉक एक्सरसाइज की गई.
- गंगा में आई बाढ़ से डूबते हुए व्यक्तियों को स्थानीय संसाधन के माध्यम से कैसे बचाया जाय, इसके बारे में बताया गया.
- टीम ने मॉकड्रिल मे इंसीडेंट कमांड पोस्ट पर कार्य करते हुए राहत शिविर, मेडिकल शिविर, इमरजेंसी ऑपरेशन सेक्शन से जुड़ी जानकारी दी गई.
- मॉकड्रिल मे जिले के समस्त विभागों ने भाग लिया.
आपदा के समय राहत एवं बचाव कैसे किया जाए, इसको लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बलुआ घाट पर यह एक्सरसाइज हुई है. ट्रेनरों ने बचाव कार्य कैसे किया जाए और कार्य में क्या सावधानी रखी जाए इसके बारे में बेहतर जानकारी दी. गाजीपुर का जमानियां और सेवराई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है. इस मॉक ड्रिल से बाढ़ के समय राहत बचाव कार्य में काफी सहूलियत होगी.
रमेश मौर्य, एसडीएम