ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में सिपाही की हत्या की आशंका, पत्नी का भी मिला शव - गाजीपुर में सिपाही की पत्नी की भी हत्या

गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कॉन्स्टेबल अजय यादव की मौत के बाद, उसकी पत्नी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुरुआत में पुलिस इसे आत्महत्या से जोड़कर देख रही थी. लेकिन मंगलवार को सिपाही की पत्नी का शव उसके घर से बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस इस मामले को अब हॉरर किलिंग से जोड़कर देख रही है.

ghazipur
गाजीपुर में हॉरर किलिंग
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:25 AM IST

गाजीपुरः खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार को एक सिपाही लहूलुहान हालत में खेत में मिला था. जिसकी इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो गयी थी. सिपाही अजय यादव अमेठी जिले के गौरीगंज में तैनात था. सिपाही के पास से पुलिस को दो पिस्टल भी मिले थे. सोमवार तक पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही थी. लेकिन मंगलवार को सिपाही की पत्नी का शव उसके घर के पास ही मिला. जिसकी गोली मारकर हत्या की गयी है. इसके बाद मामले को हॉरर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.

कॉन्स्टेबल की पत्नी की भी हत्या

कॉन्स्टेबल ने किया था कोर्ट मैरिज
कॉन्स्टेबल अजय यादव ने साल 2018 में कोर्ट मैरिज की थी. सूत्रों की मानें तो परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे. कॉन्स्टेबल अयज यादव की पत्नी का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है. साथ ही उसके पति मृतक सिपाही अजय यादव की चप्पल भी उसके शव के पास ही बरामद हुआ है. जिससे इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों की एक साथ हत्या की गयी. जिसके बाद दोनों के शवों को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

गाजीपुरः खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार को एक सिपाही लहूलुहान हालत में खेत में मिला था. जिसकी इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय मौत हो गयी थी. सिपाही अजय यादव अमेठी जिले के गौरीगंज में तैनात था. सिपाही के पास से पुलिस को दो पिस्टल भी मिले थे. सोमवार तक पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही थी. लेकिन मंगलवार को सिपाही की पत्नी का शव उसके घर के पास ही मिला. जिसकी गोली मारकर हत्या की गयी है. इसके बाद मामले को हॉरर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.

कॉन्स्टेबल की पत्नी की भी हत्या

कॉन्स्टेबल ने किया था कोर्ट मैरिज
कॉन्स्टेबल अजय यादव ने साल 2018 में कोर्ट मैरिज की थी. सूत्रों की मानें तो परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे. कॉन्स्टेबल अयज यादव की पत्नी का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है. साथ ही उसके पति मृतक सिपाही अजय यादव की चप्पल भी उसके शव के पास ही बरामद हुआ है. जिससे इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि दोनों की एक साथ हत्या की गयी. जिसके बाद दोनों के शवों को अलग-अलग जगह फेंक दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.