गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के आईएस-191 गैंग के सहयोगियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिला प्रशासन और पुलिस ने अब तक उनके सहयोगियों कि अवैध रूप से अर्जित 296 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कार्रवाई कर चुकी है. इसमें 185 करोड़ की भू-संपत्ति पक कुर्क और जब्तीकरण की कार्रवाई हो गई है. इसके अलावा 111 करोड़ की संपत्ति के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2023/20011882_thu.jpg)
इस पूरे मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि आईएस-191 गैंग सरगना कुख्याति अपराधी मुख्तार अंसारी का एक बृहद गैंग है. मुख्तार अंसारी समेत उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ गाजीपुर ही नहीं यूपी के अन्य जनपदों में जहां-जहां उनकी प्रॉपर्टी है. वहां-वहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि गाजीपुर की बात की जाए, तो यहां इस गैंग के खिलाफ 34 प्रॉपर्टी के खिलाफ जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस 34 प्रॉपर्टी की कुल वैल्यू 185 करोड़ रुपये है.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2023/20011882_thumb22.jpg)
एसपी ने बताया कि आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी समेत उनके सदस्यों की कुल 10 प्रॉपर्टी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इन 10 प्रॉपर्टी की कुल वैल्यू 111 करोड़ रुपये है. इस गैंग के 89 सदस्यों को चिन्हित भी किया गया है. उन सदस्यों के लाइसेंस को निलंबित और निरस्तीकरण करने के लिए थाने में जमा कराया गया है. इसके अलावा इस गैंग के अन्य सदस्यों को भी चिन्हित कराया जा रहा है. यहां चिन्हित कर उनके संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. इसके बाद उनके द्वारा अवैध रूप से निर्मित और अर्जित की गई संपत्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
![2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2023/20011882_thu1.jpg)
एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर कुल 65 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से 7 मुकदमों में मुख्तार अंसारी को सजा हो चुकी है. इन 7 मामले में 3 गाजीपुर के मामले में सजा हुई है. तीन मामलों में से 2 मामलों में गाजीपुर की न्यायालय से सजा हुई है, जबकि 1 मामले में वाराणसी न्यायालय से सजा हुई है. वहीं एक मामला पोटा का था, जो संभवतः उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थगित है.
एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर अब भी विभिन्न जनपदों में 28 मुकदमों का ट्रायल चल रहा है. 28 मुकदमे पंजाब, दिल्ली और यूपी में चल रहे हैं. एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी पर साल 2023 में भी 4 नए मुकदमे दर्ज हुए हैं. वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार में उनके भाई पूर्व सांसद रहे अफजाल अंसारी सजायाफ्ता हैं. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी 50 हजार का गाजीपुर से इनामिया हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भी जेल में बंद है. साथ ही मुख्तार अंसारी के कई सहयोगी सदस्य भी जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें-दिवाली की रात टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक