गाजीपुर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. रामपुर मांझा थाना की पुलिस और स्वाट टीम ने रविवार को अंतरराज्यीय शातिर चार तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से मादक पदार्थ (हेरोइन) और एक लग्जरी एसयूवी के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है. एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हमारी पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि यहां पर शातिर तस्करों ने पिछले दिनों मणिपुर से मादक पदार्थ मंगाए थे. इसे पुलिस ने पकड़ा था. उसी कड़ी को पुलिस ने डेवलप किया और ये बड़ी कामयाबी मिली. मुखबिर और सर्विलांस की मदद से चार शातिर तस्करों राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला, अंकित सिंह यादव, मनोहर लाल और दुर्गालाल को गिरफ्तार किया गया. राजेश सिंह यादव उर्फ रंगीला और अंकित सिंह यादव दोनों गाजीपुर के ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा निवासी हैं. वहीं, मनोहर लाल ग्राम बिनौला थाना अकलेरा, झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है. दुर्गालाल भी निवासी जिकड़िया थाना गटौली, झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है. सुभाष यादव, ग्राम देवकली थाना रामपुर माझा गाजीपुर मौके का लाभ उठाकर भाग गया.
इन सबके पास से 1170 ग्राम हेरोइन जिसका बाजार में मूल्य एक करोड़ दस लाख से ऊपर है बरामद की गई है. यही नहीं इनके पास से एक एसयूवी भी बरामद हुई है. इन सभी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया है. फरार आरोपी सुभाष यादव शातिर किस्म का है और इसके तार कई प्रांतों से जुड़े हुए हैं. पूर्वांचल के कई जिलों में हेरोइन सप्लाई का काम किया जा रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज की गैंगस्टर कोर्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की पेशी, छावनी बनी कचहरी
यह भी पढ़ें: दिव्यांग बेटे की हत्या कर मां ने की खुद आत्महत्या, पानी के टैंक में फेंका शव