गाजीपुर: जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को मामले की जानकारी दी थी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
-
➡️दिनांक 28.08.2023 को ग्राम धामूपुर नंदगंज हाईवे के पास सनसनी हत्याकाण्ड का गाज़ीपुर पुलिस टीम द्वारा खुलासा।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️01 नफर अभियुक्त, 01 नफर अभियुक्ता, मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद।
➡️#spgzr की बाईट। @uppolice @dgpup @adgzonevaranasi pic.twitter.com/VChrGO02FB
">➡️दिनांक 28.08.2023 को ग्राम धामूपुर नंदगंज हाईवे के पास सनसनी हत्याकाण्ड का गाज़ीपुर पुलिस टीम द्वारा खुलासा।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) August 29, 2023
➡️01 नफर अभियुक्त, 01 नफर अभियुक्ता, मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद।
➡️#spgzr की बाईट। @uppolice @dgpup @adgzonevaranasi pic.twitter.com/VChrGO02FB➡️दिनांक 28.08.2023 को ग्राम धामूपुर नंदगंज हाईवे के पास सनसनी हत्याकाण्ड का गाज़ीपुर पुलिस टीम द्वारा खुलासा।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) August 29, 2023
➡️01 नफर अभियुक्त, 01 नफर अभियुक्ता, मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद।
➡️#spgzr की बाईट। @uppolice @dgpup @adgzonevaranasi pic.twitter.com/VChrGO02FB
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर हाइवे पर 28 अगस्त को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था. खून से लथपथ शव की पहचान भांवरकोल थाना क्षेत्र के तराव गांव निवासी मनीष यादव के रूप में की गई थी. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
एसपी ने बताया कि ग्रामीणों की पूछताछ में पता चला कि गांव निवासी एक युवती का मनीष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान युवती का प्रेम-प्रसंग राजेश से हो गया. इसके बाद राजेश और युवती ने मिलकर मनीष को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. वहीं, 28 अगस्त को राजेश और युवती एक साजिश के तहत मनीष को कार से ले जा रहे थे. जहां धामूपुर हाईवे पर राजेश यादव ने अचानक गाड़ी रोककर खेत में जाने की बात कही. वहीं, मनीष यादव के गाड़ी से उतरते ही राजेश ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद राजेश ने पीट-पीटकर मनीष यादव की हत्या कर शव को फेंककर फरार हो गया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए युवक और युवती को लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
यह भी पढे़ं- बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पीट-पीटकर भाई को मार डाला, ग्रामीणों ने लगाया जाम