गाजीपुर: करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर निवासी ब्लॉक प्रमुख करंडा आशीष यादव की दो करोड़ की वाराणसी में बेनामी संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर जब्त कर लिया. यह कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत की गई. यह संपत्ति आरोपी ने अपने नाबालिग भाई के नाम पर खरीदी थी.
दरअसल, एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर एसपी द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी आशीष यादव निवासी ग्राम सुआपुर थाना करंडा की वाराणसी के पहाड़िया आनंद बिहार कॉलोनी में स्थित अचल व बेनामी संपत्ति को कुर्क कर जब्त किया गया. इसकी अनुमानित बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये बताई गई है. यह कार्रवाई सीओ सिटी गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई है.
बता दें कि आरोपी द्वारा एक गिरोह बनाकर अपने और अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बेनामी संपत्ति अर्जित की. यह संपत्ति उसने अपने नाबालिग भाई आकाश यादव के नाम पर क्रय की. इसकी संरक्षिका रजावती देवी निवासी पहडिया आनंद विहार कॉलोनी परगना शिवपुर तहसील वाराणसी हैं. उनके नाम पर मोहल्ला रमरेपुर वार्ड/परगना–सारनाथ/प0 शिवपुर स्थित भूमि और उस पर निर्मित दो मंजिला मकान क्रय किया गया था. उसको आज कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके दूसरे गुर्गों पर रंगदारी मांगने पर केस दर्ज