गाजीपुर/बुलंदशहर: जिले में सोमवार रात पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराय गया है. आरोपी ने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था. लेकिन, मामा विरोध कर रहे थे.
देव दीपावली को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश जमानिया पुल की तरफ जा रहा है और बिहार भागने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई. एक बाइक सवार आता दिखाई दिया. उसको रोकने का इशारा किया गया. लेकिन, वह मैनपुर से गोशंदेपुर की तरफ भागने लगा. इसकी सूचना थानाध्यक्ष करण्डा ने कन्ट्रोल रूम को दी. इसके बाद सूचना बड़सरा चौकी इंचार्ज अजय यादव को दी गई.
एसओजी प्रभारी व चौकी इंचार्ज बड़सरा ने गोशंदेपुर से मैनपुर की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग शुरू की. तभी बाइक सवार की घेराबंदी की गई. बदमाश अपने को दोनों तरफ से घिरता देखकर बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करने लगा. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इससे बदमाश घायल हो गया. उसको अस्पताल भेजा गया. पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह अपने मामा की लड़की से प्यार करता था. लेकिन मामा इसका विरोध करते थे. मामा को रास्ते से हटाने के लिए 25 नवंबर को उसने मामा को विश्वास में लेकर करण्डा क्षेत्र में लाकर गला रेतकर हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया था. हत्या में प्रयुक्त चापड़, मृतक का गमछा और कपड़े बाइक की शीट के नीचे मिले. घायल बदमाश का नाम कमाल है. वह थाना तिसिऔता वैशाली बिहार का रहने वाला है. बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, खोखा कारतूस और बाइक मिली है.
बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार रात में थाना कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से खालसा तिराहा के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा कही थी, तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए. उनको रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश तेजी से भागने लगे. पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया. कुछ ही दूरी पर बदमाशों की बाइक पुल के पास चकरोड पर गिर गई. इसके बाद बदमाशों ने अपने को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसको गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. घायल बदमाश की पहचान बाबुद्दीन पुत्र सलीम निवासी ग्राम मिठेपुर थाना गुलावठी बुलन्दशहर के रूप में हुई. बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: पीएनबी शाखा में दिनदहाड़े घुसे 5 नकाबपोश बदमाश, तमंचे के बल पर ढाई लाख की लूट
यह भी पढ़ें: सॉल्वर गैंग के मोबाइल का डाटा डिलीट होने से हड़कंप, दारोगा सस्पेंड, दो सिपाहियों की भूमिका की जांच