गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पागल सियार ने 24 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया. कोरयाडीह सम्मनपुर गांव में घर के बाहर सो रहे कई लोगों को पागल सियार ने अपना शिकार बनाया. जिसके बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया, जहां सभी का इलाज हुआ. वहीं इस घटना से लोग काफी सहमे हुए हैं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकली के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया की इनसब के हाथ, मुंह, पैर, सहित अन्य स्थानों पर भी नुकीले दांत से काटने के निशान मिले हैं.
प्रधान इरफान अहमद के मुताबिक, रात 9 से 12 बजे के बीच पागल सियार ने गांव के चन्द्रिका यादव उम्र 60, पंकज कुमार 20, तारा देवी 40, अंचल राम 25, शैलेन्द्र कुमार 30, अमरनाथ 45, संजय यादव 35, सनोज यादव 28, अभिषेक यादव 15, धर्मपाल यादव 35, सीमा यादव 30, वीनीत यादव 30, अजीत यादव 25, परमजीत कुमार 18, आनन्द राम 20, शुभम राम 20, मुकेश कुमार 20, जंगबहादुर यादव 50, रमेश पाल 55 आदि लोगों को काटकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र देवकली पर लाया गया.