ETV Bharat / state

अजय राय बोले, 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पटखनी देकर भेजूंगा वापस - Ajay Rai congress

गाजीपुर में कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में केवल जुमलेबाजी है. महंगाई चरम पर है. लगातार सरकार महंगाई बढ़ाते जा रही है, जिससे जनता काफी परेशान है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 10:15 PM IST

गाजीपुरः कांग्रेस नेता व प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय राय ने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही महंगाई भ्रष्टाचार को लेकर सरकार से कई सवाल किए.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि इस सरकार में केवल जुमलेबाजी है. महंगाई चरम पर है. लगातार सरकार महंगाई बढ़ाती जा रही है, जिससे जनता काफी परेशान है. प्लेटफार्म टिकट बढ़ाने पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की सरकार में एक या दो रुपए में प्लेटफार्म टिकट मिलता था अब मोदीजी की सरकार में इसकी कीमत 50 रुपए हो गई है. इससे आम जनमानस काफी गुस्से में है और परेशान भी है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा बल्कि यहां से पटखनी देकर उनको वापस भेजने का काम करूंगा. ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का मामला है जो न्यायालय फैसला सुनाएगा वही मान्य होगा.

कांग्रेस नेता अजय राय से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अजय राय इस बीच स्थानीय प्राचीन श्रीचित्रगुप्त मंदिर में दर्शन और पूजन करने भी पहुंचे. जहां उन्होंने श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा करके उनके भाई स्व. अवधेश राय हत्याकांड आरोपित बाहुबली मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने की भी मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि श्री चित्रगुप्त जी की जयंती के अवसर पर पूजा में आया हूं मुख्तार अंसारी जैसे कुकर्मी को सजा जरूर मिलेगी, ऐसा हमें न्यायालय पर विश्वास है.

ये भी पढ़ेंः भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की कैद

गाजीपुरः कांग्रेस नेता व प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय राय ने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही महंगाई भ्रष्टाचार को लेकर सरकार से कई सवाल किए.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि इस सरकार में केवल जुमलेबाजी है. महंगाई चरम पर है. लगातार सरकार महंगाई बढ़ाती जा रही है, जिससे जनता काफी परेशान है. प्लेटफार्म टिकट बढ़ाने पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस की सरकार में एक या दो रुपए में प्लेटफार्म टिकट मिलता था अब मोदीजी की सरकार में इसकी कीमत 50 रुपए हो गई है. इससे आम जनमानस काफी गुस्से में है और परेशान भी है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा बल्कि यहां से पटखनी देकर उनको वापस भेजने का काम करूंगा. ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का मामला है जो न्यायालय फैसला सुनाएगा वही मान्य होगा.

कांग्रेस नेता अजय राय से ईटीवी भारत की खास बातचीत

अजय राय इस बीच स्थानीय प्राचीन श्रीचित्रगुप्त मंदिर में दर्शन और पूजन करने भी पहुंचे. जहां उन्होंने श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा करके उनके भाई स्व. अवधेश राय हत्याकांड आरोपित बाहुबली मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने की भी मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि श्री चित्रगुप्त जी की जयंती के अवसर पर पूजा में आया हूं मुख्तार अंसारी जैसे कुकर्मी को सजा जरूर मिलेगी, ऐसा हमें न्यायालय पर विश्वास है.

ये भी पढ़ेंः भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान को तीन साल की कैद

Last Updated : Oct 27, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.