ETV Bharat / state

गाजीपुर में डॉक्टर्स-डे पर शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान - communicable disease

यूपी के गाजीपुर में बुधवार को डॉक्टर्स-डे पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई. साथ ही इस मौके पर लोगों को कोरोना से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.

बीजेपी विधायक ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत
बीजेपी विधायक ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 2:19 AM IST

गाजीपुर: जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ बुधवार को रजदेपुर शहरी इलाके में भाजपा विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने संचारी रोग से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होने कहा कि संचारी रोग मच्छरों के जरिए फैलने वाला रोग है, जो रुके हुए पानी में मच्छरों के लारवा से फैलता है. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी को लेकर सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.

Communicable disease control campaign started
बीजेपी विधायक ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत
दिव्यांगजनों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
इस अवसर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोगी विभाग के रूप में कार्य करने वाले विभागों ने अपने-अपने विभाग के स्टाल भी लगाए. जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग शामिल रहे. इस दौरान विधायक ने दिव्यांगजन कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों में ट्राई साइकिल का वितरण भी किया.
डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने देने की बात कही. जिससे कि संचारी रोग आमजन में न फैले. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही. साथ कि कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन करने की भी अपील की.
चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. डीपी. सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की लाइनलिस्टिंग करेंगी. साथ ही वह कोविड-19 के रोगियों के सर्विलांस तथा होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की मॉनिटरिंग भी करेंगी. अभियान के तहत दिमागी बुखार के लक्षण, बचाव एवं इलाज से सम्बंधित संदेश दिए जायेंगे. साथ ही अन्य संचारी रोगों के लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में भी जागरूक किया जायेगा.

गाजीपुर: जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ बुधवार को रजदेपुर शहरी इलाके में भाजपा विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने संचारी रोग से होने वाले नुकसान और बीमारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होने कहा कि संचारी रोग मच्छरों के जरिए फैलने वाला रोग है, जो रुके हुए पानी में मच्छरों के लारवा से फैलता है. इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 महामारी को लेकर सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.

Communicable disease control campaign started
बीजेपी विधायक ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत
दिव्यांगजनों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
इस अवसर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोगी विभाग के रूप में कार्य करने वाले विभागों ने अपने-अपने विभाग के स्टाल भी लगाए. जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग शामिल रहे. इस दौरान विधायक ने दिव्यांगजन कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों में ट्राई साइकिल का वितरण भी किया.
डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने देने की बात कही. जिससे कि संचारी रोग आमजन में न फैले. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की बात कही. साथ कि कोविड-19 की एडवाइजरी का पालन करने की भी अपील की.
चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ. डीपी. सिन्हा ने बताया कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की लाइनलिस्टिंग करेंगी. साथ ही वह कोविड-19 के रोगियों के सर्विलांस तथा होम क्वारंटाइन किये गए व्यक्तियों की मॉनिटरिंग भी करेंगी. अभियान के तहत दिमागी बुखार के लक्षण, बचाव एवं इलाज से सम्बंधित संदेश दिए जायेंगे. साथ ही अन्य संचारी रोगों के लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में भी जागरूक किया जायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.