ETV Bharat / state

सीएम योगी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण - ghazipur cm yogi

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सोमवार को गाजीपुर, आजमगढ़ और सुलतानपुर में कुल छह स्थानों पर एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 11:01 PM IST

गाजीपुर: जिले के दरबार कला गांव के पास सोमवार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला भी वहीं उतरेगा, जहां करीब आधे घंटे रुकने के बाद अगले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री प्रस्थान करेंगे.

भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल.

पूर्वांचल के लोगों का बड़ा सपना होगा पूरा

पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340.824 किमी. है. इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर लाभान्वित होंगे. लखनऊ से बिहार सीमा तक जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का चलना शुरू होने के साथ ही पूर्वांचल के लोगों का बड़ा सपना पूरा हो जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा. इसी वर्ष उक्त एक्सप्रेस-वे पर सभी किस्म के वाहनों को चलने की अनुमति मिलने की संभावना है. यानी सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को इस साल का यह बड़ा तोहफा होगा.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल का जिला अधिकारी के साथ पुलिस कप्तान जायजा लिया. भाजपा के तरफ से भी जिम्मेदार नेता कार्यक्रम स्थल के तैयारियों का दौरा जायजा लिया.

भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि गाजीपुर में मुख्यमंत्री का आगमन 8 फरवरी को होना है. सीएम योगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के पश्चात जनसंवाद के कार्यक्रम शामिल होगे. फिर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन 6-लेन एक्सप्रेस-वे है. एक्सप्रेस-वे गाजीपुर शहर को राज्य की राजधानी लखनऊ, आजमगढ़ और अयोध्या के माध्यम से जोड़ेगा. इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 22 हजार 494 करोड़ की लागत के साथ विकसित किया जा रहा है. यह एक्सप्रेस-वे 340 किलोमीटर लंबा होगा. लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ते हुए 9 जिलों से होकर गुजरेगा.

गाजीपुर: जिले के दरबार कला गांव के पास सोमवार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला भी वहीं उतरेगा, जहां करीब आधे घंटे रुकने के बाद अगले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री प्रस्थान करेंगे.

भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल.

पूर्वांचल के लोगों का बड़ा सपना होगा पूरा

पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है. इस एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 340.824 किमी. है. इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर लाभान्वित होंगे. लखनऊ से बिहार सीमा तक जाने वाले इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का चलना शुरू होने के साथ ही पूर्वांचल के लोगों का बड़ा सपना पूरा हो जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराएगा. इसी वर्ष उक्त एक्सप्रेस-वे पर सभी किस्म के वाहनों को चलने की अनुमति मिलने की संभावना है. यानी सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को इस साल का यह बड़ा तोहफा होगा.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है. इसी क्रम में कार्यक्रम स्थल का जिला अधिकारी के साथ पुलिस कप्तान जायजा लिया. भाजपा के तरफ से भी जिम्मेदार नेता कार्यक्रम स्थल के तैयारियों का दौरा जायजा लिया.

भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने बताया कि गाजीपुर में मुख्यमंत्री का आगमन 8 फरवरी को होना है. सीएम योगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के पश्चात जनसंवाद के कार्यक्रम शामिल होगे. फिर अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन 6-लेन एक्सप्रेस-वे है. एक्सप्रेस-वे गाजीपुर शहर को राज्य की राजधानी लखनऊ, आजमगढ़ और अयोध्या के माध्यम से जोड़ेगा. इसे उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 22 हजार 494 करोड़ की लागत के साथ विकसित किया जा रहा है. यह एक्सप्रेस-वे 340 किलोमीटर लंबा होगा. लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ते हुए 9 जिलों से होकर गुजरेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.