गाजीपुर: सातवें व अंतिम चरण के प्रचार के लिए गाजीपुर के जमानिया पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में विकास का पहिया थमा था, जो 2017 के बाद रफ्तार पकड़ा. लेकिन अब सब मिलकर विकास की जगह अपराध की सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता जानती है कि कौन उनकी रक्षा और विकास की बात करता है. आगे उन्होंने पूर्व की सपा सरकार पर निशना साधते हुए कहा कि एक समय था, जब प्रदेश में गुंडे माफियाओं का प्रभाव था. लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद ये सभी रेंगने लगे. यहां तक कि एक माफिया व्हील चेयर पर चलने को मजबूर है.
सीएम ने कहा कि ये लड़ाई विकास बनाम विनाश की हो चुकी है. ये लड़ाई भारत के उज्जवल भविष्य में यूपी की क्या भूमिका हो सकती है, उसे लेकर है. पिछले कुछ दशकों से गाजीपुर की पहचान किस तरह की कर दी गई है, पेशेवर माफिया और अपराधी गाजीपुर के नाम से पहचान बनाने का प्रयास करते हैं. इन्होंने यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया है. याद कीजिए आज से कुछ दशक पहले सपा की सरकार थी. एक माफिया मऊ के अंदर रामलीला के आयोजन को रोकने के लिए जाता था. तमंचा लहराकर लोगों के घरों को जलाते हुए आगे बढ़ रहा था. सपा की सरकार उसके आगे कीड़े की तरह रेंग रही थी और मौन थी.
उन्होंने कहा कि इसी जिले में भाजपा के नेता की हत्या हुई. सपा ने अपराधियों के सामने घुटने टेके थे. जो सपा के समय तमंचा लहराते थे. आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं. व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं. मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोजर भी खड़ा है. ये वही बुलडोजर है, जिसने गाजीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है. इससे जो एक्सप्रेस-वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है. विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं. इसके लिए दमदार सरकार चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप