गाजियाबाद: राजधानी से सटे के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक से चेन झपट ली. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में खौफनाक वारदात को देखा जा सकता है. बदमाश बाइक पर आते हैं और स्कूटी पर बैठे हुए युवक से चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.
CCTV से पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है, लेकिन सीसीटीवी में चेहरा बहुत क्लियर नजर नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस का दावा है, कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस वारदात का सीसीटीवी वायरल होने के बाद लोग भी दहशत में हैं.