ETV Bharat / state

गाजीपुर : ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में वोट के लिए जबरन एक लाख देने और लौटाने पर धमकाने का आरोप, एसपी से की शिकायत

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जखनियां द्वारा इस बार सभी सदस्यों के यहां मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपये देकर धमका दी गयी है कि वोट उन्हीं के उम्मीदवार को मिलना चाहिए अन्यथा खैर नहीं.

गाजीपुर : ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में वोट के लिए जबरन एक लाख देने और लौटाने पर धमकाने का लगाया आरोप
गाजीपुर : ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में वोट के लिए जबरन एक लाख देने और लौटाने पर धमकाने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:29 AM IST

गाजीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रहीं हैं, वैसे-वैसे कई रोचक घटनाएं भी देखने को मिल रहीं हैं. इसी बीच गाज़ीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी के बीच जखनियां ब्लॉक प्रमुख पद पर हो रहे घमासान का ताज़ा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया.

8 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ 500-500 की गड्डी और हाथों में तख्तियां लेकर एसपी गाज़ीपुर के पास पहुंच गए. आरोप लगाया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जखनियां द्वारा इस बार सभी सदस्यों के यहां मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपये देकर धमका दी गयी है कि वोट उन्हीं के उम्मीदवार को मिलना चाहिए अन्यथा खैर नहीं. मामला पूरी तरह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का है तो पुलिस अधिकारी भी पूरे मामले में सतर्कता बरत रहे हैं.

गाजीपुर : ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में वोट के लिए जबरन एक लाख देने और लौटाने पर धमकाने का लगाया आरोप

एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जखनियां ब्लॉक के कुछ बीडीसी सदस्य आए थे. उन्होंने पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रहे मसाला सिंह के खिलाफ आरोप लगाया है कि वे एक लाख रुपया देकर वोटिंग के लिए धमका रहे हैं. ये लोग एक लाख लेकर भी आए थे. एसपी सिटी गाज़ीपुर को जांच के निर्देश दिए हैं, जांच कर कठोर करवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में पीड़ित बीडीसी सदस्यों की अगुवाई कर रहे पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संतोष यादव ने बताया अभी निवर्तमान जखनियां ब्लाॅक प्रमुख मसाला सिंह अपने किसी प्रत्याशी को लड़ा रहे हैं. वे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर पहुंचकर मिठाई के डब्बे में एक लाख भी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि वोट कोई नहीं देगा, देगा तो उन्हीं को देगा.

यह भी पढ़ें : महिला सीएचओ ने की आत्महत्या की कोशिश, मारपीट मामले में कार्रवाई न होने से थी नाराज

आरोप लगाया पूर्व ब्लाॅक प्रमुख चाहते हैं कि उनका प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो. कहा कि यह लोग दबंग और अपराधी किस्म के हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर जाकर धमका रहे हैं. इससे यह लोग पुलिस अधीक्षक के यहां सबूत के साथ अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लेकर आए हैं. कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस उनकी मदद करेगी. यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे.

वहीं, एसपी ऑफिस पर आए क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येंद्र सिंह यादव उर्फ गप्पू ने कहा कि उन्हें मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपया जबरदस्ती दिया गया. लौटाने पर धमकाया भी गया. इसे लेकर वे लोग जान माल की सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने आए हैं. सदस्यों ने आरोप लगाया कि मसाला सिंह अपने यहां गोबर पाथने वाली एक महिला जो उनके यहां काम करती है, को जखनियां की ब्लॉक प्रमुख बनाना चाहते हैं.

गाज़ीपुर में कुल 16 ब्लॉक हैं जिसमें 3 जुलाई के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव होना है. जखनियां सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इसलिए अब सामान्य वर्ग के नेता पिछड़ी जाति के अपने कारिंदों को खड़ा कर अप्रत्यक्ष रूप से इस सीट पर काबिज होना चाहते हैं.

गाजीपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रहीं हैं, वैसे-वैसे कई रोचक घटनाएं भी देखने को मिल रहीं हैं. इसी बीच गाज़ीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी के बीच जखनियां ब्लॉक प्रमुख पद पर हो रहे घमासान का ताज़ा मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया.

8 क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने दर्जनों समर्थकों के साथ 500-500 की गड्डी और हाथों में तख्तियां लेकर एसपी गाज़ीपुर के पास पहुंच गए. आरोप लगाया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जखनियां द्वारा इस बार सभी सदस्यों के यहां मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपये देकर धमका दी गयी है कि वोट उन्हीं के उम्मीदवार को मिलना चाहिए अन्यथा खैर नहीं. मामला पूरी तरह राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का है तो पुलिस अधिकारी भी पूरे मामले में सतर्कता बरत रहे हैं.

गाजीपुर : ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में वोट के लिए जबरन एक लाख देने और लौटाने पर धमकाने का लगाया आरोप

एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जखनियां ब्लॉक के कुछ बीडीसी सदस्य आए थे. उन्होंने पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रहे मसाला सिंह के खिलाफ आरोप लगाया है कि वे एक लाख रुपया देकर वोटिंग के लिए धमका रहे हैं. ये लोग एक लाख लेकर भी आए थे. एसपी सिटी गाज़ीपुर को जांच के निर्देश दिए हैं, जांच कर कठोर करवाई की जाएगी.

वहीं, इस मामले में पीड़ित बीडीसी सदस्यों की अगुवाई कर रहे पूर्व ब्लाॅक प्रमुख संतोष यादव ने बताया अभी निवर्तमान जखनियां ब्लाॅक प्रमुख मसाला सिंह अपने किसी प्रत्याशी को लड़ा रहे हैं. वे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर पहुंचकर मिठाई के डब्बे में एक लाख भी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि वोट कोई नहीं देगा, देगा तो उन्हीं को देगा.

यह भी पढ़ें : महिला सीएचओ ने की आत्महत्या की कोशिश, मारपीट मामले में कार्रवाई न होने से थी नाराज

आरोप लगाया पूर्व ब्लाॅक प्रमुख चाहते हैं कि उनका प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो. कहा कि यह लोग दबंग और अपराधी किस्म के हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के घर जाकर धमका रहे हैं. इससे यह लोग पुलिस अधीक्षक के यहां सबूत के साथ अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए गुहार लेकर आए हैं. कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस उनकी मदद करेगी. यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री तक गुहार लगाएंगे.

वहीं, एसपी ऑफिस पर आए क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येंद्र सिंह यादव उर्फ गप्पू ने कहा कि उन्हें मिठाई के डिब्बे में एक लाख रुपया जबरदस्ती दिया गया. लौटाने पर धमकाया भी गया. इसे लेकर वे लोग जान माल की सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलने आए हैं. सदस्यों ने आरोप लगाया कि मसाला सिंह अपने यहां गोबर पाथने वाली एक महिला जो उनके यहां काम करती है, को जखनियां की ब्लॉक प्रमुख बनाना चाहते हैं.

गाज़ीपुर में कुल 16 ब्लॉक हैं जिसमें 3 जुलाई के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव होना है. जखनियां सीट इस बार अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इसलिए अब सामान्य वर्ग के नेता पिछड़ी जाति के अपने कारिंदों को खड़ा कर अप्रत्यक्ष रूप से इस सीट पर काबिज होना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.