गाजीपुर: जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर फर्जीवाड़े के मामले आए दिन सामने आते हैं. आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य विभाग के जनपद के लक्ष्यों और उपलब्धियों को मीडिया से साझा किया गया.
आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाने में फर्जीवाड़ा-
गाजीपुर में बीते दिनों आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने और लिस्ट में फर्जी तरीके से नाम डलवाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसको लेकर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जीसी मौर्य ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति पैसे की मांग कर फर्जी तरीके से लिस्ट में नाम डलवाने या गोल्डन कार्ड बनवाने के बाद करता है तो कार्ड फर्जी है. उसका कोई लाभ बनवाने वाले व्यक्ति को नहीं मिलेगा. जिस व्यक्ति का लिस्ट में नाम होगा केवल उसे ही इसका लाभ मिल पाएगा.
ये भी पढ़ें:-अखिलेश के तंज पर BJP बोली, सपा सरकार में लूटपाट-हमारी सरकार में गुड गवर्नेंस
गाजीपुर में अब तक लगभग 16 हजार मरीजों का इलाज हो चुका है. गाजीपुर में 20 आयुष्मान योजना से सम्बद्ध सूचीबद्ध अस्पताल हैं. जिनमें 17 प्राइवेट और 3 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. जनपद में प्रधानमंत्री द्वारा देय 110,773 और मुख्यमंत्री द्वारा देय 11,907 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं.गोल्डन कार्ड बनवाते समय दलालों से सावधान रहें.
-जीसी मौर्य,मुख्य चिकित्सा अधिकारी