ETV Bharat / state

गाजीपुर: योगी सरकार के तीन साल, प्रभारी मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां - Minister in charge Ghazipur Anand Swaroop Shukla

प्रदेश में योगी सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा लिया है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मंत्री भाजपा सरकार के तीन साल में किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर सरकार के तीन साल के काम काज को गिनाया.

प्रभारी मंत्री गाजीपुर आनंद स्वरूप शुक्ला
प्रभारी मंत्री गाजीपुर आनंद स्वरूप शुक्ला.
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 2:09 PM IST

गाजीपुर: यूपी में भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने पर जिला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता की गई, जिसमें गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सरकार के तीन साल के काम काज को गिनाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिजली की व्यवस्था पांच जिलों तक सीमित हो गई थी, लेकिन योगी सरकार ने अपने कार्यों से सिद्ध किया है कि वह गाजीपुर और गाजियाबाद सभी को एक समान देखने वाली सरकार है.

गाजीपुर के प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां.

बीजेपी ने 5 अप्रैल तक सभी कार्यक्रम रद किए
प्रभारी मंत्री ने बताया कि देश में कोरोनावायरस को लेकर जो केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, उसका अनुपालन यूपी सरकार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के यूपी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 18 से 25 मार्च तक कई कार्यक्रम आयोजित होने थे, जिनको पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए हैं.

प्रभारी मंत्री ने कहा सरकारी एडवाइजरी का पालन करें
वहीं अयोध्या में रामनवमी में लगने वाले मेले के आयोजन को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा लोग सरकारी एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में मेला निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, मुझे नहीं लगता लोग मेले में जाएंगे, न आप जाएंगे, न मैं जाऊंगा.


गाजीपुर: यूपी में भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने पर जिला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता की गई, जिसमें गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सरकार के तीन साल के काम काज को गिनाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिजली की व्यवस्था पांच जिलों तक सीमित हो गई थी, लेकिन योगी सरकार ने अपने कार्यों से सिद्ध किया है कि वह गाजीपुर और गाजियाबाद सभी को एक समान देखने वाली सरकार है.

गाजीपुर के प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां.

बीजेपी ने 5 अप्रैल तक सभी कार्यक्रम रद किए
प्रभारी मंत्री ने बताया कि देश में कोरोनावायरस को लेकर जो केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, उसका अनुपालन यूपी सरकार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के यूपी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 18 से 25 मार्च तक कई कार्यक्रम आयोजित होने थे, जिनको पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिए हैं.

प्रभारी मंत्री ने कहा सरकारी एडवाइजरी का पालन करें
वहीं अयोध्या में रामनवमी में लगने वाले मेले के आयोजन को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा लोग सरकारी एडवाइजरी का पालन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में मेला निरस्त करने के सवाल पर उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, मुझे नहीं लगता लोग मेले में जाएंगे, न आप जाएंगे, न मैं जाऊंगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.