ETV Bharat / state

Ghazipur में नौ फरवरी को अखिलेश यादव करेंगे प्रतिमा का अनावरण - अखिलेश यादव की न्यूज

गाजीपुर में नौ फरवरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रतिमा का अनावरण करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:04 PM IST

गाजीपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौ फरवरी को गाजीपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह पूर्व पंचायती राज मंत्री स्‍व. कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में करेंगे. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू होंगे. साथ ही लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

विधायक ने दी यह जानकारी.

सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने दावा किया कि पिछले दिनों हुई भाजपा की जनसभा से बड़ी जनसभा को अखिलेश यादव संबोधित करेंगे. यहीं से लोकसभा चुनाव 2024 का भी सपा आगाज करेगी. विधायक ने बताया कि जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित कर 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज किया था. उन्होंने दावा किया सपा की जनसभा बड़ी होगी. इससे पूर्वांचल को संदेश दिया जाएगा.

ओपी राजभर के अलग होने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ती है. सपा छोटे-छोटे घटक दल को मिलाकर चलती है. बदली स्थितियों में सपा बेहद मजबूत है. हर जाति और वर्ग का सपा को समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जातियों और वर्गों को साथ में लेकर चलती है. जनता का भी सपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लुटावन महाविद्यालय में नौ फरवरी को होने वाली जनसभा में यह जनसमूह नजर आएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नौ फरवरी को दोपहर 12 बजे आएंगे. वह दो से ढाई घंटे तक गाजीपुर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम काफी दिनों से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर प्रयासरत थे. अखिलेश यादव का कार्यक्रम अब मिला है. उन्होंने दावा किया यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

ये भी पढ़ेंः Agra crime : आगरा में 40 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर

गाजीपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नौ फरवरी को गाजीपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वह पूर्व पंचायती राज मंत्री स्‍व. कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में करेंगे. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू होंगे. साथ ही लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी.

विधायक ने दी यह जानकारी.

सपा विधायक वीरेंद्र यादव ने दावा किया कि पिछले दिनों हुई भाजपा की जनसभा से बड़ी जनसभा को अखिलेश यादव संबोधित करेंगे. यहीं से लोकसभा चुनाव 2024 का भी सपा आगाज करेगी. विधायक ने बताया कि जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित कर 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज किया था. उन्होंने दावा किया सपा की जनसभा बड़ी होगी. इससे पूर्वांचल को संदेश दिया जाएगा.

ओपी राजभर के अलग होने के सवाल पर कहा कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ती है. सपा छोटे-छोटे घटक दल को मिलाकर चलती है. बदली स्थितियों में सपा बेहद मजबूत है. हर जाति और वर्ग का सपा को समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जातियों और वर्गों को साथ में लेकर चलती है. जनता का भी सपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लुटावन महाविद्यालय में नौ फरवरी को होने वाली जनसभा में यह जनसमूह नजर आएगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव नौ फरवरी को दोपहर 12 बजे आएंगे. वह दो से ढाई घंटे तक गाजीपुर में रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम काफी दिनों से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर प्रयासरत थे. अखिलेश यादव का कार्यक्रम अब मिला है. उन्होंने दावा किया यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

ये भी पढ़ेंः Agra crime : आगरा में 40 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.