गाजीपुर: बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी (BSP MP Afzal Ansari) बुधवार को जखनिया विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 14 करोड़ रुपये की लगात से बनने जा रही सड़कों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने बताया कि जिले में उनके प्रस्ताव पर 250 किलोमीटर की सड़कों का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसकी लागत लगभग 190 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि अबतक 14 सड़कों का उद्घाटन भी उनके द्वारा गाजीपुर में किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मानक के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाली सड़कों और विकास कार्यों के लिए वह कटिबद्ध है.
सांसद ने बताया कि इस सड़क का 5 साल मेंटेनेंस रखरखाव भी करदायी संस्था ही देखेगी. इसके बाद उन्होंने पूर्व गाजीपुर सांसद, केंद्रीय मंत्री रहे और वर्तमान एलजी जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के कार्यों के बदले उनके कार्यो की तुलना पर खूब चुटकी ली. उन्होंने कहा कि उनको हराना अफजाल अंसारी के लिए भोगना पड़ रहा है, लेकिन कोई बात नहीं हम तो फटीचर हैं, 2024 में जनता फिर हिसाब करेगी.
मनोज सिन्हा के कार्यों पर अफजाल अंसारी ने कहा कि मनोज सिन्हा को विकास पुरुष की संज्ञा पत्रकारों और कुछ उनके स्वजातीय लोगों ने दी थी. ये उपाधि गरीब जनता ने उनको नहीं दी थी. वरना वे हारते नहीं. उन्होंने मनोज सिन्हा के विकास कार्यों पर चुटकी लेते हुए बताया कि संचार मंत्रालय उनके पास था. आज भी बीएसएनएल और एमटीएनएल दम तोड़ रहा है और नीलामी की कगार पर है.
सांसद ने कहा कि रेल मंत्रालय भी उनके पास था और इतना विकास हुआ है कि तीन रुपये का प्लेटफार्म टिकट आज 50 रुपये में बिक रहा है. उनके द्वारा शुरू की गई ट्रेनें भी आजकल अपने हिसाब से ही चल रही है. उन्होंने मनोज सिन्हा के कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि गाजीपुर में हवाई अड्डा भी उन्होंने चालू कराने की बात कही थी, जिसका क्या हाल है वह जनता देख रही है. 2024 लोकसभा के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2005 में मनोज सिन्हा को ढाई लाख वोट से हराया था और 2019 में सवा लाख वोटों से हराया. उनके पराजय का फैसला जनता का था और उसका खामियाजा अफजाल अंसारी भोग रहे हैं. ये सरकारें मुझसे डरती हैं, इसलिए मेरे ऊपर कार्रवाई हो रही है.
यह भी पढ़ें: बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सीजेएम कोर्ट में हुए पेश