गाजीपुर: लोकसभा सीट गाजीपुर से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी बसपा-सपा गठबंधन में बसपा की सीट से चुनाव मैदान में हैं. आज 4 सेट में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के खिलाफ वह चुनाव मैदान में हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और जनवादी पार्टी ने गठबंधन किया. साथ ही मुझे गाजीपुर में अपना उम्मीदवार घोषित किया. वहीं उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कहा कि मैं गाजीपुर के लिए कोई नया चेहरा नहीं हूं.
गाजीपुर की जनता ने 5 बार विधानसभा और एक बार लोकसभा चुनाव में मेरे नाम पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि तब भी मुकाबला उसी से था जिससे अब है. लेकिन उस वक्त फर्क यह था की एक दल का कैंडिडेट इस बार में 4 दलों का कैंडिडेट हूं.