गाजीपुर: जिले के महुआ बाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को करगिल दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं युवाओं को सेना में जाने और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का संदेश दिया गया.
शहीद जवानों की धरती है गाजीपुर
- करगिल युद्ध में गाजीपुर के 6 जवान शहीद हुए थे.
- गाजीपुर के भैरवपुर के शहीद कमलेश सिंह भी थे.
- बाघी से शेषनाथ सिंह यादव और धनईपुर से संजय कुमार यादव शहीद हुए थे.
- पखनपुरा से मुहम्मद इश्तियाक खां शहीद हो गए थे.
- पड़ैनिया से रामदुलार यादव और पंडितपुरा से जयप्रकाश यादव शहीद हुए थे.
करगिल दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं युवाओं और पूरे देश को राष्ट्रीयता का संदेश दिया गया.
- दुर्गेश, कार्यक्रता एबीवीपी