गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित धरवां गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को नंदगंज स्थित न्यू पीएचसी में भर्ती कराया गया है. मारपीट में घायल एक महिला की हालात गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित धरवां गांव निवासी महिला चम्पा देवी सोमवार को अपने खेत में घास काटने गई थी. इसी दौरान अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला की चीख-पुकार सुन अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. संघर्ष के दौरान चम्पा देवी, प्रमिला देवी, शारदा देवी, प्रेमलाल बिंद, विवेक बिंद तथा वकील बिंद घायल हो गए. जबकि एक महिला को गंभीर चोटे आईं हैं.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए न्यू पीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है. मारपीट करने वाले सभी चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है.
राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष नंदगंज