गाजीपुर: जिले के सेवराई तहसील के गहमर थाना में बने क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक फरार हो गया है. दरअसल, चंद्रशेखर महाविद्यालय रामपुर कनवा से कोरोना संदिग्ध युवक को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मैसेज से मिली. यह मैसेज मिलते ही वह क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया. वहीं अब जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित व्यक्ति की तलाश में जुटा हुआ है.
जिले के चंद्रशेखर महाविद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मैसेज पर मिली. वहीं संक्रमित मोबाइल पर मैसेज देखते ही क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया. जब उपजिलाधिकारी सेवराई समेत मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, तो वह नहीं मिला. जब इस बात की जानकारी शासन-प्रशासन को मिली तो उनके हाथ-पांव फूलने लगे. फरार संक्रमित व्यक्ति के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने के बावजूद उसका गुरुवार देर शाम तक कोई भी पता नहीं चल सका है.
उपजिलाधिकारी सेवराई बिक्रम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद उस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंच जाता है. इसकी सूचना मिलते ही वह प्लानिंग कर फरार हो गया. उसे खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. फरार मरीज ने अपना मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ कर दिया है.