ETV Bharat / state

गाजीपुर नाव हादसे में अब तक 6 की मौत, डीएम बोले- सांप दिखने की वजह से हुआ हादसा

गाजीपुर में बुधवार को हुए नाव हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया है जबकि एक बच्ची की तलाश अभी भी जारी है.

गाजीपुर नाव हादसा
गाजीपुर नाव हादसा
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 5:03 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर में बुधवार शाम को अठहठा गांव के पास बाढ़ग्रस्त गंगा में नाव पलटने से 17 लोग लापता हो गए थे. बुधवार को 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे. वहीं, गुरुवार को 4 और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया जबकि एक बच्ची की तलाश अभी भी गोताखोर कर रहे हैं. वहीं, आपदा में मरने वालों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित सेवराई तहसील के अठहटा गांव में नाव हादसे मे अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए नावें लगाई गई हैं और जो नाव पलटी है वो मीडियम साइज की नाव थीं. उसमें नाविक के अनुसार 25 लोग आराम से बैठ सकते थे, लेकिन हादसा तब हुआ जब नाव में मात्र 17 लोग ही सवार थे. जिनमें वयस्क, बूढ़े, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पानी स्थिर था, तभी एक सांप दिखने की वजह से लोग विचलित हो गए और नाविक के मुताबिक उसी समय एक व्यक्ति घबरा कर पानी में कूद गया. जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

जानकारी देते गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद सिंह.

डीएम ने बताया कि नाविक के अनुसार वहां पानी की धारा नहीं थी, लेकिन खर पतवार ज्यादा थी. ये हादसा होना नहीं चाहिए था, लेकिन दुखद है कि हो गया. बुधवार शाम को 2 लोगों के शव बरामद हुए थे. गुरुवार को 4 और शव बरामद किए गए. एक बच्ची की तलाश की जा रही है. दस लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री (शिक्षा) अन्नपूर्णा देवी जोकि जनपद के दौरे पर थी उन्होंने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस दौरान बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने आपदा में मरने वालों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. यह मुआवजा आपदा राहत के तहत दिया जाएगा. इसकी जानकारी भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह ने दी है.

सीएम योगी के जाने के बाद हुआ हादसा
गाजीपुर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल जानने आए थे. गौरतलब है कि उनके जाने के चंद घंटों बाद सेवराई तहसील के अठहटा गांव में बाढ़ पीड़ितों के साथ नाव हादसा हो गया. जहां संतुलन बिगड़ने से नाव डूब गई और उसमें सवार 17 से ज्यादा लोग लापता हो गए. जिसमें बच्चे भी शामिल है. हादसे में अब तक 6 लोगों का शव मिले चुके हैं.

इसे भी पढे़ं- बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, 9 और शव मिले, अब तक 12 की मौत

गाजीपुर: गाजीपुर में बुधवार शाम को अठहठा गांव के पास बाढ़ग्रस्त गंगा में नाव पलटने से 17 लोग लापता हो गए थे. बुधवार को 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे. वहीं, गुरुवार को 4 और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया जबकि एक बच्ची की तलाश अभी भी गोताखोर कर रहे हैं. वहीं, आपदा में मरने वालों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित सेवराई तहसील के अठहटा गांव में नाव हादसे मे अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के आवागमन के लिए नावें लगाई गई हैं और जो नाव पलटी है वो मीडियम साइज की नाव थीं. उसमें नाविक के अनुसार 25 लोग आराम से बैठ सकते थे, लेकिन हादसा तब हुआ जब नाव में मात्र 17 लोग ही सवार थे. जिनमें वयस्क, बूढ़े, महिलाएं और बच्चे शामिल थे. पानी स्थिर था, तभी एक सांप दिखने की वजह से लोग विचलित हो गए और नाविक के मुताबिक उसी समय एक व्यक्ति घबरा कर पानी में कूद गया. जिससे नाव असंतुलित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

जानकारी देते गाजीपुर डीएम मंगला प्रसाद सिंह.

डीएम ने बताया कि नाविक के अनुसार वहां पानी की धारा नहीं थी, लेकिन खर पतवार ज्यादा थी. ये हादसा होना नहीं चाहिए था, लेकिन दुखद है कि हो गया. बुधवार शाम को 2 लोगों के शव बरामद हुए थे. गुरुवार को 4 और शव बरामद किए गए. एक बच्ची की तलाश की जा रही है. दस लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री (शिक्षा) अन्नपूर्णा देवी जोकि जनपद के दौरे पर थी उन्होंने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस दौरान बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने आपदा में मरने वालों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. यह मुआवजा आपदा राहत के तहत दिया जाएगा. इसकी जानकारी भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह ने दी है.

सीएम योगी के जाने के बाद हुआ हादसा
गाजीपुर में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल जानने आए थे. गौरतलब है कि उनके जाने के चंद घंटों बाद सेवराई तहसील के अठहटा गांव में बाढ़ पीड़ितों के साथ नाव हादसा हो गया. जहां संतुलन बिगड़ने से नाव डूब गई और उसमें सवार 17 से ज्यादा लोग लापता हो गए. जिसमें बच्चे भी शामिल है. हादसे में अब तक 6 लोगों का शव मिले चुके हैं.

इसे भी पढे़ं- बांदा नाव दुर्घटना में सर्च ऑपरेशन जारी, 9 और शव मिले, अब तक 12 की मौत

Last Updated : Sep 1, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.