गाजीपुर : परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद (Veer Abdul Hameed Martyrdom Day), जिनका शुक्रवार को 56वां शहादत दिवस का कार्यक्रम उनके पैतृक गांव में मनाया गया. इसमें जनपद के जिला अधिकारी से लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारी व सेना के अधिकारी भी शामिल हुए. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी किया गया. इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए और उन्होंने वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि दिया, साथ ही उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया.
इस दौरान चिराग पासवान ने मंच से बोलते हुए कहा कि जब मैं छोटा था तब इनकी डॉक्यूमेंट्री टीवी पर देखा करता था और आज उनके कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं. 39 जीटीसी के कर्नल नितिन थापा ने भी बताया कि जब वह छोटे थे तब परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के धारावाहिक टीवी पर देखा करते थे और आज उनसे प्रेरणा लेकर सेना में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा- सेना में 23 साल का वक्त बिता दिया है और आज उनकी जन्मभूमि पर आकर गर्व महसूस कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान ने कहा-
इस दौरान चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव लड़े. इसकी पूरी जिम्मेदारी हमने राज्य इकाई पर छोड़ रखी है. प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे कि चुनाव की रणनीति क्या होगा या गठबंधन का स्वरूप क्या होगा. आने वाले दिनों में इसका निर्णय लिया जाएगा. उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर पार्टी के बड़े नेताओं की सक्रियता प्रदेश में बढ़ेगी. संगठन को लेकर बहुत मेहनत की गई है और हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि 2 दिन बाद उनके पिता का बरसी है, जिसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के पक्ष और विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया है.
इसे भी पढ़ें- 3 नवंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, दीपोत्सव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
जब चिराग पासवान से सवाल किया गया कि पिछले दिनों आपने पीएम मोदी के लिए हनुमान के रूप में अपने आप को पेश किया था, तब भाजपा के लोगों ने आप का साथ नहीं दिया. इस पर उन्होंने कहा- कि यह बात बहुत पुरानी हो गई है. हालांकि इस दौरान उनके दिल का दर्द छलक कर सामने आ गया. उन्होंने कहा- जब, मेरे अपने मुझे धोखा नहीं देते तो शायद दूसरे में ताकत नहीं होती. ऐसे में जब अपने साथ नहीं दिए तो दूसरे से हम क्या उम्मीद रखें.
दरअसल, चिराग का यह दौरा आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है. क्योंकि लोजपा ने यूपी में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसी उद्देश्य से चुनावी समीकरण को समझने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने, साथ ही किसी पार्टी से गठबंधन की उम्मीद से चिराग ने यह दौरा किया है.