गाजीपुर: जिले में शुक्रवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 178 हो गई है. वहीं कोरोना को 124 लोग मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. पूरे मामले की जानकारी एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने दी है.
एसीएमओ ने बताया कि शुक्रवार तक गाजीपुर से 4682 स्वैब टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 3854 की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं 828 संदिग्धों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. खास बात यह कि अभी गुरुवार को ही जिले के 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को मोहम्दाबाद स्थित कोविड हॉस्पिटल से पुष्प वर्षा कर घरों के लिए रवाना किया गया था.
जिला प्रशासन द्वारा संबंधित के गांव को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. साथ ही आसपास के गांव को सील कर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा दी गई है. ताकि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें- एंबुलेंस चालक कोरोना से जंग में दे रहे योगदान, ईटीवी भारत ने जाना हाल