ETV Bharat / state

गाजीपुर के 11 लोगों ने कोरोना को दी मात - गाजीपुर ने 19 मरीज हुए स्वस्थ्य

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में 11 लोगों ने कोरोना को मात दी है. यहां अब तक कुल मिलाकर 19 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर आ चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 84 हो गई है.

ghazipur corona case
गाजीपुर में अब तक 19 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ्य
author img

By

Published : May 26, 2020, 12:44 PM IST

गाजीपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हैं. इन सबके बीच जिले के लिए राहत भरी खबर आई है. जिले में 11 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मिलाकर 19 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

ghazipur corona case
गाजीपुर में अब तक 19 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ्य
जिले में प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को एक किशोर समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है.सभी 11 कोरोना संक्रमितों का वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा था. इनके टेस्ट रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में एंबुलेंस से गाजीपुर भेजा गया है. यहां उन्हें एतिहात के तौर पर क्वारंटाइन किया जायेगा. गाजीपुर के स्वस्थ हो चुके 11 संक्रमित प्रवासियों से पूर्व 3 जमाती और उनके संपर्क में आए 3 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं नंदगंज और खिदिरपुर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके है.अब तक 19 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

गाजीपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हैं. इन सबके बीच जिले के लिए राहत भरी खबर आई है. जिले में 11 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मिलाकर 19 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

ghazipur corona case
गाजीपुर में अब तक 19 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ्य
जिले में प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सोमवार को एक किशोर समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हो गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है.सभी 11 कोरोना संक्रमितों का वाराणसी के पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा था. इनके टेस्ट रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की देखरेख में एंबुलेंस से गाजीपुर भेजा गया है. यहां उन्हें एतिहात के तौर पर क्वारंटाइन किया जायेगा. गाजीपुर के स्वस्थ हो चुके 11 संक्रमित प्रवासियों से पूर्व 3 जमाती और उनके संपर्क में आए 3 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं नंदगंज और खिदिरपुर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके है.अब तक 19 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.