गाजियाबाद: मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने गए 50 से 60 लोग लेंटर गिरने से उसमें दब गए थे. जिनमें अब तक तकरीबन 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से 30 लोग जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे हैं. ऐसे में घायलों को ब्लड डोनेट करने के लिए मुरादनगर के युवा आगे आए हैं. जोकि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक अपना मोबाइल नंबर और ब्लड ग्रुप पहुंचा रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने युवाओं से की खास बातचीत.
ये भी पढे़:-गाजियाबाद श्मशान घाट हादसा: अधिशासी अधिकारी समेत तीन गिरफ्तार
घायलों को ब्लड देने की पहल
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उनकी इस मुहिम में अभी तक मुरादनगर के 30 से 35 युवक जुड़ चुके हैं और आगे भी ऐसे ही चैन बढ़ती जाएगी और वह घायलों को ब्लड देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.