गाजियाबाद: थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के उत्तरांचल कॉलोनी में एक महिला ने पहले अपने दो बच्चों का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद से इलाके में शोक का माहौल है. बच्चों की उम्र क्रमश: 40 दिन और 5 वर्ष है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
रविवार को देर शाम एक महिला अपने 40 दिन के बेटे और 5 साल की बेटी के साथ मृत अवस्था में मिली. जिसे पड़ोसियों की मदद से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि, महिला के पति ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दि बल्कि इसकी जानकारी जीटीबी अस्पताल ने पुलिस को दी, जिसके बाद महिला का पति संदेह के घेरे में है.
ये भी पढ़ें: दिल्लीः क्राइम कंट्रोल करने सड़क पर उतरी पुलिस, रात में कमिश्नर ने भी किया गश्त
पुलिस के मुताबिक मृत महिला का नाम प्रिया दहिया है. जिसे देर शाम उसके दोनों बच्चों के साथ मृत अवस्था में पड़ोसियों की मदद से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लाया गया. हैरानी की बात ये है कि इस पूरी घटना की जानकारी महिला के पति ने पुलिस को नहीं दि, बल्कि जीटीबी अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी कि उनके पास एक महिला और उसके दो बच्चे मृत अवस्था में लाए गये हैं. जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला और दोनों बच्चों की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत कैसे हुई. हालांकि पुलिस महिला के पति से भी पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में हुई जोरदार बारिश से जलभराव की समस्या
बता दें कि, प्रिया दहिया अपने 40 दिन के बेटे और 5 साल की बेटी और पति के साथ लोनी बॉर्डर के उत्तरांचल कॉलोनी में रहती थी. पुलिस का कहना है कि महिला और उसके पति के बीच कोई झगड़ा नहीं था, फिर इस दोहरे हत्या और आत्महत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है पुलिस इसकी जांच कर रही है.