नई दिल्ली/गाजियाबादः आज जनपद गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद मतदाता वोट करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. जोकि सुबह 7 बजे से ही लाइनों में लग गए हैं. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.
ईटीवी भारत की टीम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए की जा रही वोटिंग का जायजा लेने के लिए मुरादनगर ब्लॉक के सरना गांव पहुंची. जहां पर मतदाता सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं. इस दौरान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद हैं.
कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर ही मतदान स्थल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. ईटीवी भारत ने ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालने आ रहे ग्रामीणों से जब उनकी राय जानी, तो उनका कहना है कि वह अपने गांव के बिजली, पानी, सड़क सहित तमाम मुद्दे को लेकर वोट डालने आए हैं.
यह भी पढ़ेंः-UP पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ है भारतीय किसान यूनियन: युद्धवीर सिंह