नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गाजियाबाद में शुक्रवार से धन संग्रह का काम शुरू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोग आज गली-गली में टोलियों के रूप में देखे गए. टोलियों के सदस्यों का कहना है कि सभी लोग राम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की राशि श्रद्धा के अनुसार ली जा रही है. सभी को रसीद भी दी जा रही है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इससे भी ज्यादा धनराशि दे रहे हैं.
निधि संग्रहण टोली के बीच गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह भी मौजूद रहीं. इसके अलावा जगह-जगह पर बीजेपी के नेता भी निधि संग्रह करने के कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं. हर कोई चाहता है कि भव्य राम मंदिर जब बनकर तैयार हो, तो विदेशों तक में उसकी भव्यता का हर कोई कायल हो जाए.
इस दौरान मृणालिनी सिंह ने कहा कि सभी लोग मिलकर एकजुटता से प्रयास कर रहे हैं कि राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ पूरे अयोध्या को इस तरह से डवलप किया जाए कि वह दुनिया का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बने. इसलिए हर कोई निधि संग्रह कर रहा है और लोग बढ़-चढ़कर उसमें हिस्सा भी ले रहे हैं. जिससे काफी सकारात्मक तस्वीर नजर आ रही है.