ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने गिनाए बजट 2021-22 के फायदे - siddharth nath singh news

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि कोरोना महामारी में इस साल का बजट बनाना एक कठिन काम था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट बजट पेश किया है, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है.

बजट 2021-22 के फायदे
बजट 2021-22 के फायदे
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:57 PM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे और राजनगर स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बजट 2021-22 की तारीफ की. उन्होंने बजट की सभी मुख्य बातों का जिक्र करते हुए इसके फायदों और मिलने वाले अवसरों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में इस साल का बजट बनाना एक कठिन काम था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट बजट पेश किया है, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है.

बजट के गिनाए लाभ
कैबिनेट मंत्री ने कहा यह बजट आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को सफल बनाएगा. कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है. मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक स्तर पर मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि लोकतंत्र मेंशांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना जनता का अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.

राहुल गांधी के बयान की निंदा की
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, प्रधानमंत्री एक कायर हैं, जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए निर्भया का प्रयोग किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है और उसकी घोर निंदा करता हूं.

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे और राजनगर स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बजट 2021-22 की तारीफ की. उन्होंने बजट की सभी मुख्य बातों का जिक्र करते हुए इसके फायदों और मिलने वाले अवसरों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में इस साल का बजट बनाना एक कठिन काम था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट बजट पेश किया है, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है.

बजट के गिनाए लाभ
कैबिनेट मंत्री ने कहा यह बजट आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को सफल बनाएगा. कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है. मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक स्तर पर मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि लोकतंत्र मेंशांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना जनता का अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.

राहुल गांधी के बयान की निंदा की
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, प्रधानमंत्री एक कायर हैं, जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं. वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए निर्भया का प्रयोग किया गया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है और उसकी घोर निंदा करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.