नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चुनाव से पहले शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद के पॉश इलाके के पास आबकारी विभाग ने लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी है. इनमें ज्यादातर महंगे ब्रांड की शराब थी. इसे मुरादाबाद ले जाया जा रहा था. मामले में दो आरोपी पकड़े गए ( Two liquor smugglers arrested in Ghaziabad) हैं.
इसे भी पढ़ेंः दुबई से तस्करी कर कालीकट लाया गया गोल्ड बरामद, आरोपी गिरफ्तार
इंजन के निचले हिस्से में भी शराब की बोतल छुपाई गई थी, तो वहीं पिछली डिग्गी के निचले हिस्से में लकड़ी का कंपार्टमेंट बनाकर शराब छिपाई गई थी. इसके अलावा शराब को गिफ्ट पैकेट में पैक करके ( In Ghaziabad: Liquor in gift packet) भी गाड़ी के पिछले हिस्से में रखा गया था, ऊपर से पैकेट के अंदर गिफ्ट आइटम रखे गए थे.