गाजियाबाद : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में चोरों ने नई गाड़ी के चारों टायर चोरी कर लिए. कार मालिक आशीष ने अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी. माना जा रहा है कि देर रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब आशीष ने उठकर देखा, तो गाड़ी टायरों की जगह ईंटों पर खड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. नई गाड़ी का टायर चोरी होने से पीड़ित परिवार काफी परेशान है.
ये भी पढ़ें : कारोबारी के घर लूट, बच्चे ने बदमाशों का किया डटकर सामना
लोगों में भी दहशत
नई गाड़ी के टायर चोरी हो जाने के बाद आसपास के लोगों में भी दहशत है क्योंकि शालीमार गार्डन कॉलोनी में अधिकतर घरों में पार्किंग की समस्या है. इसलिए ज्यादातर लोग घरों के बाहर ही अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं. गाड़ी के टायर चोरी हो जाने से उनको भी अपनी गाड़ियों की चिंता सताने लगी है, जो अपनी गाड़ी को बाहर खड़ी करते हैं. चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया था. शायद चोरों को इस बात की भी जानकारी थी कि जहां पर गाड़ी खड़ी है, वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: स्कूटी सवार से मांगी लिफ्ट, उतरते ही बोला थैंक यू, फिर मार दी गोली
पहले भी हो चुकी है वारदात
शालीमार गार्डन और आसपास के इलाकों में पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं. खड़ी हुई गाड़ी को चोर टायर निकाल कर ईंटों पर खड़ी करके चले जाते हैं और पुलिस उन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाती है. पूर्व में पकड़े गए चोरों ने इस बात का खुलासा किया है कि वह चोर बाजार में टायरों को बेच देते हैं. जाहिर है इस समस्या को जड़ से खत्म करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.