ETV Bharat / state

गाजियाबादः स्कूल में पंखों से लेकर, कंप्यूटर तक ले गए चोर - कोरोना काल में चोरी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब चोर शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने लगे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर ने जुड़ा हुआ है, जहां चोरों ने स्कूल से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया.

etv bharat
चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:07 PM IST

गाजियाबादः कोरोना काल में बंद स्कूलों को चोर निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से सामने आया है. यहां पर स्कूल के पिछले रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. स्कूल में रखे हुए कंप्यूटर, लैपटॉप से लेकर वाटर कूलर और छत में लगे हुए पंखे तक निकालकर चोर ले गए.

मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. स्कूल मालिक का कहना है कि फिलहाल स्कूल बंद चल रहा है. इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. वारदात अंजाम देने से पहले चोरों ने स्कूल की रेकी भी की होगी.

चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना.

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर
चोरों ने यह वारदात काफी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी, क्योंकि जाते समय वह सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए. चोरों को स्कूल के अंदर रखे हुए हर एक सामान की पूरी जानकारी थी. इसका मतलब साफ है कि चोर पहले भी स्कूल के अंदर आकर सामान देखकर गए होंगे. इन सभी पहलुओं को जोड़ते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

चोरियों ने उड़ाई लोगों की नींद
आम लोगों की नींद पहले ही लगातार हो रही चोरी की वारदातों से उड़ी हुई है, लेकिन अब स्कूल में हुई इस तरह की वारदात के बाद स्कूल संचालकों के लिए भी नींद उड़ा देने वाली खबर है. स्कूलों में लंबे समय तक चहल-पहल नहीं होने से चोर अब शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने लगेंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था.

गाजियाबादः कोरोना काल में बंद स्कूलों को चोर निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से सामने आया है. यहां पर स्कूल के पिछले रास्ते से दाखिल हुए चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. स्कूल में रखे हुए कंप्यूटर, लैपटॉप से लेकर वाटर कूलर और छत में लगे हुए पंखे तक निकालकर चोर ले गए.

मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. स्कूल मालिक का कहना है कि फिलहाल स्कूल बंद चल रहा है. इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. वारदात अंजाम देने से पहले चोरों ने स्कूल की रेकी भी की होगी.

चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना.

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर
चोरों ने यह वारदात काफी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी, क्योंकि जाते समय वह सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए. चोरों को स्कूल के अंदर रखे हुए हर एक सामान की पूरी जानकारी थी. इसका मतलब साफ है कि चोर पहले भी स्कूल के अंदर आकर सामान देखकर गए होंगे. इन सभी पहलुओं को जोड़ते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

चोरियों ने उड़ाई लोगों की नींद
आम लोगों की नींद पहले ही लगातार हो रही चोरी की वारदातों से उड़ी हुई है, लेकिन अब स्कूल में हुई इस तरह की वारदात के बाद स्कूल संचालकों के लिए भी नींद उड़ा देने वाली खबर है. स्कूलों में लंबे समय तक चहल-पहल नहीं होने से चोर अब शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने लगेंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.