गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एंजल जुपिटर सोसाइटी में एक कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आयोजित किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी और गार्डस का सम्मान फूल माला, मास्क, ग्लव्स देकर उनका धन्यवाद किया गया.
सबका साथ जरूरी
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कनावनी चौकी इंचार्ज रविता चौधरी ने समस्त जूपिटर निवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे सभी इस कोरोना महामारी में हमारा साथ दें ताकि हम इस पर विजय प्राप्त कर सकें.
गाजियाबाद: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात जवान की मौत, घर में कोहराम
कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब गाजियाबाद और अद्वैत परिवार फाउंडेशन की तरफ से किया गया. डॉक्टर वीनम गोयल ने एंजल जुपिटर के सभी कर्मचारियों का धन्यवाद दिया कि वह इस कोरोना महामारी में भी अपनी जान की परवाह न करके अपने कर्तव्य का पालन निष्ठापूर्वक कर रहे हैं.