ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर दो दुकानदारों के लाइसेंस रद्द

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:10 PM IST

कोरोना वायरस की आड़ में दुकानदार मास्क और सैनिटाइजर अधिक दामों में बेच रहे थे. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन टीम गठित कर, कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में दो मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस निलंबित किये गए हैं.

गाजियाबाद में मेडिकल स्टोर लाइसेंस रद्द.
मेडिकल स्टोर का ज्यादा दाम में मास्क और सैनिटाइजर बेचने पर लाइसेंस रद्द.

गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए जिले में मास्क और सैनिटाइजर के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मार्केट में मास्क और सैनिटाइजर की सप्लाई कम होने की वजह से कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि फेस मास्क दुकानदार दुगनी कीमत में और सैनिटाइजर प्रिंट रेट से अधिक कीमत में बेच रहे हैं.

ज्यादा दामों में मास्क और सैनिटाइजर बेचने पर लाइसेंस रद्द.

जिला प्रशासन कर रहा है कार्रवाई
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद टीम गठित कर दवाईयों की दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रहा है. इसी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से प्रत्येक तहसील में टीमों का गठन किया गया है. टीमें आम आदमी की तरह दवाई की दुकानों पर जाकर जायजा ले रही हैं, कि क्या दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक दामों पर फेस मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पोस्टर हटाने के मामले में योगी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई


दो दूकानदारों के लाइसेंस रद्द
सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्होंने बताया कि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान 2 दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक पर फेस मास्क बेचते रंगे हाथों पकड़े गए, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से की गई है.

जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल उत्पाद विक्रेताओं की एसोसिएशन को संदेश भेजा गया है कि यदि कोई दुकानदार फेस मास्क और सैनिटाइजर नकली या फिर अधिक दामों पर बेचता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्रग इंस्पेक्ट्रो द्वारा मेडिकल स्टोर मालिकों से शपथ पत्र भरवाया गया है कि फेस मास्क और सेनीटाइजर के स्टॉक को डिस्प्ले करेंगे और ओवररेट नहीं बेचेंगे.
-शिव प्रताप शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट

गाजियाबाद: कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए जिले में मास्क और सैनिटाइजर के रेट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मार्केट में मास्क और सैनिटाइजर की सप्लाई कम होने की वजह से कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि फेस मास्क दुकानदार दुगनी कीमत में और सैनिटाइजर प्रिंट रेट से अधिक कीमत में बेच रहे हैं.

ज्यादा दामों में मास्क और सैनिटाइजर बेचने पर लाइसेंस रद्द.

जिला प्रशासन कर रहा है कार्रवाई
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद टीम गठित कर दवाईयों की दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रहा है. इसी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से प्रत्येक तहसील में टीमों का गठन किया गया है. टीमें आम आदमी की तरह दवाई की दुकानों पर जाकर जायजा ले रही हैं, कि क्या दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक दामों पर फेस मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पोस्टर हटाने के मामले में योगी सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई


दो दूकानदारों के लाइसेंस रद्द
सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्होंने बताया कि अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान 2 दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक पर फेस मास्क बेचते रंगे हाथों पकड़े गए, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर की ओर से की गई है.

जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल उत्पाद विक्रेताओं की एसोसिएशन को संदेश भेजा गया है कि यदि कोई दुकानदार फेस मास्क और सैनिटाइजर नकली या फिर अधिक दामों पर बेचता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ड्रग इंस्पेक्ट्रो द्वारा मेडिकल स्टोर मालिकों से शपथ पत्र भरवाया गया है कि फेस मास्क और सेनीटाइजर के स्टॉक को डिस्प्ले करेंगे और ओवररेट नहीं बेचेंगे.
-शिव प्रताप शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.