नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में एक दुकानदार को गोली मारने की घटना सामने आई है. दुकानदार का कहना है कि 3 लोग बाइक पर आए थे. उनमें से एक शख्स दुकान के अंदर घुसा और उसने पैर पर गोली चला दी.
CCTV में कैद हुए हमलावर
घायल व्यापारी आसिफ का कहना है कि आपसी रंजिश में यह गोली मुझ पर चलाई गई है. दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में भी यह स्पष्ट दिख रहा है कि आसिफ अपने दुकान पर मौजूद रहता है और तभी एक शख्स बाहर से अंदर आता है और सीधे आसिफ के पैर की तरफ निशाना साध कर गोली चलाता है. हालांकि हमलावर के गोली चलाने के अंदाज से यह बात साफ हो जाता है कि उसका इरादा व्यापारी को जान से मारने का नहीं बल्कि सिर्फ डराना धमकाना था.
पूरा मामला है संदिग्ध
व्यापारी पर हुए हमले के संबंध में गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोनी इलाके में दुकानदार आसिफ के ऊपर गोली चलाई गई है. जब पुलिस द्वारा CCTV फुटेज की जांच की गई तो पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. ऐसी संभावना है कि व्यापारी आसिफ द्वारा खुद पर गोली चलवाई गई है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.