ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस सिक्योरिटी के बीच निकाली गई शोभा यात्रा - Ghaziabad Police

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बीच रविवार को गाजियाबाद में शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

etv bharat
शोभा यात्रा
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद एनसीआर में होने वाली शोभायात्रा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद में रविवार को हिंदू रक्षा दल ने एक शोभायात्रा निकाली. आसमान से लेकर जमीन तक पुलिस की निगरानी रही. यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद ली गई.

शोभा यात्रा
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में यह शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा की परमिशन कुछ दिन पहले ही ले ली गई थी, लेकिन शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद शोभायात्रा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई थी. शोभायात्रा के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही. पुलिस अधिकारी शोभायात्रा में साथ-साथ चलते हुए दिखाई दिए.

शोभायात्रा के संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली. जहांगीरपुरी की घटना के बाद यूपी में भी अलर्ट है. यूपी और दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. अगर कोई शोभायात्रा निकलती है तो वह बेहद चिंता का विषय बन जाती है. यही नहीं लोनी के अलावा खोड़ा इलाके में भी आज एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पुलिस की नजर पूरी तरह से रही. ड्रोन कैमरे की निगरानी रही. पुलिस अधिकारी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले या फिर हिंसा भड़काने वाले पर सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी है.

पढ़ेंः दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद एनसीआर में होने वाली शोभायात्रा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. गाजियाबाद में रविवार को हिंदू रक्षा दल ने एक शोभायात्रा निकाली. आसमान से लेकर जमीन तक पुलिस की निगरानी रही. यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद ली गई.

शोभा यात्रा
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में यह शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा की परमिशन कुछ दिन पहले ही ले ली गई थी, लेकिन शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद शोभायात्रा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई थी. शोभायात्रा के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही. पुलिस अधिकारी शोभायात्रा में साथ-साथ चलते हुए दिखाई दिए.

शोभायात्रा के संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली. जहांगीरपुरी की घटना के बाद यूपी में भी अलर्ट है. यूपी और दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. अगर कोई शोभायात्रा निकलती है तो वह बेहद चिंता का विषय बन जाती है. यही नहीं लोनी के अलावा खोड़ा इलाके में भी आज एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पुलिस की नजर पूरी तरह से रही. ड्रोन कैमरे की निगरानी रही. पुलिस अधिकारी ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वाले या फिर हिंसा भड़काने वाले पर सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी है.

पढ़ेंः दिल्ली में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.